scriptआईरीड एकेडमी के सीईओ भास्वर पॉल युवाओं का भविष्य करेंगे उजागर, बताया- शिक्षा है जरूरी… | Ireed seo bhaswar paul and decoil together will work for student education | Patrika News
नोएडा

आईरीड एकेडमी के सीईओ भास्वर पॉल युवाओं का भविष्य करेंगे उजागर, बताया- शिक्षा है जरूरी…

शिक्षा हर क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में रियल एस्टेट भी भविष्य में रोजगार का एक विकल्प बनता जा रहा है। अब एमबीए स्टूटेंड को भी इसमें फायदा होगा।

नोएडाMar 23, 2025 / 11:59 pm

Babulal Yadav

Ireed seo bhaswar paul

Ireed seo bhaswar paul

देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।स्किल्ड एजुकेशन में क्रांति लाने के लिए आईरीड और डी- कॉइल ने हाथ मिला लिया है और अब दोनों साथ काम करेंगे। जिन युवाओं ने एमबीए किया होगा उन्हें नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए आईरीड एकेडमी और डीकॉइल ने बिजनेस एनालिटिक्स और मार्केटिंग में एमबीए लॉन्च किया गया। इसके पूरे कार्यक्रम का आयोजन गुड़गांव के डीपीजी डिग्री कॉलेज में किया गया।

देश और भविष्य के लिए जरूरी है शिक्षा

आज के समय में रियल एस्टेट दुनिया में तेजी से बढ़ता हुआ एक सेक्टर बनते जा रहा है। ऐसे में देश के युवाओं का रियल एस्टेट के क्षेत्र में पढ़ा- लिखा होना बेहद जरूरी है। कुछ समय पहले तक  देश में रियल एस्टेट की शिक्षा की कोई संगठित व्यवस्था नही थी। देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद अग्रवाल फाउंडर डीकॉइल इंडिया के अक्षय रवेश और फाउंडर और सीईओ आईरीड इंडिया के भास्वर पॉल ने शिक्षा और रियल एस्टेट के एक्सपर्ट होने के नाते अब इसका समाधान निकाल लिया है।

भारत में रियल एस्टेट तेजी से बढ़ रहा

भास्वर पॉल ने कहा, “भारत का रियल एस्टेट सेक्टर 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में कुशल और पेशेवर वर्कफोर्स की जरूरत पहले से काफी ज्यादा है। हमारा ये कदम इस कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में काम करेगा।” इस कार्यक्रम में देश के शिक्षाविद, रियल एस्टेट कारोबारी समेत समाज के कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से विनीत नंदा ,राजेंद्र गहलोत और मुख्य वक्ता के रूप में अंकुश कौल, तरुण भाटिया, शामिल हुए थे। साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों ने रियल एस्टेट एजुकेशन पर अपने – अपने विचार शेयर किए।

Hindi News / Noida / आईरीड एकेडमी के सीईओ भास्वर पॉल युवाओं का भविष्य करेंगे उजागर, बताया- शिक्षा है जरूरी…

ट्रेंडिंग वीडियो