scriptमानसून ने पकड़ी रफ्तार, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश की इन जिलों में चेतावनी | Patrika News
नोएडा

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश की इन जिलों में चेतावनी

Weather Forecast: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD) अगले 6 दिनों तक यूपी, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का पुर्वानुमान जताया है।

नोएडाJul 08, 2025 / 10:17 am

Aman Pandey

climate change, Delhi NCR, Delhi Weather Forecast, downpour, drizzle, HeaT WAVE, heavy rainfall, Heavy rainfall alert July Heavy Rainfall Alert, Hurricane, IMD, IMD latest rain forecast, IMD latest weather forecast, imd monsoon forecast, IMD weather bulletin, rain, rain forecast, rain radar, rain showers, rain today, rainfall, rainstorm, temperature, weather, Weather forecast, weather radar, winter storm warning, India Monsoon Alert 2025, IMD forecast, heavy rainfall, weather updates, Monsoon 2025 Updates, Rain Forecast Today, Weather Forecast, Latest Rainfall Report

मौसम विभाग ने 8 से 13 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। (Photo: Ians)

मौसम विभाग ने 8, 9, 10, 11, 12 और 13 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6 दिनों तक मध्य भारत, उत्तर भारत, पश्चिमी घाट और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से अति भारी बारिश जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश मेंअगले 5 दिन भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मानसून एक बार फिर तेज हो गया है। 8 से 12 जुलाई तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी। 7 से 9 जुलाई के बीच कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो कासगंज, मुरादाबाद, अलीगढ़ और संभल में भारी वर्षा दर्ज की गई है। इनमें कासगंज और मुरादाबाद में 15 सेमी तक बारिश हुई है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भी भारी वर्षा के कारण चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8, 9 और 10 जुलाई को पहाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों में अचानक बाढ़ भी आ सकती है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश

सबसे गंभीर स्थिति मध्य भारत में बनी हुई है। मौमम विभाग ने 07-13 तारीख के दौरान मध्य प्रदेश में, 7-10 तारीख के दौरान वर्वदभा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिसा में 8 जुलाई और पश्चिम बंगाल-सिक्किम में 9, 12 और 13 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर में भूस्खलन और जलभराव की चेतावनी

असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और मणिपुर में लगातार वर्षा से भूस्खलन और सतही जलभराव की स्थिति बन गई है। 11 जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

मछुआरों को चेतावनी

कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में भी मानसून सक्रिय है। यहां 40-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में समुद्र में ऊंची लहरों की संभावना के चलते मछुआरों को 12 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Noida / मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश की इन जिलों में चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो