scriptनोएडा प्राधिकरण का वार्षिक बजट बढ़ेगा, 7-8 हजार करोड़ रुपये होने की संभावना | Noida Authority annual budget will increase likely to be 7-8 thousand crore rupees | Patrika News
नोएडा

नोएडा प्राधिकरण का वार्षिक बजट बढ़ेगा, 7-8 हजार करोड़ रुपये होने की संभावना

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण इस साल अपने वार्षिक बजट में 10% बढ़ोतरी की योजना बना रहा है। बजट में आवासीय, औद्योगिक और संस्थागत भूखंडों की दरों में वृद्धि प्रस्तावित है, जिससे संपत्ति खरीदना महंगा हो सकता है।

नोएडाMar 22, 2025 / 02:34 pm

Sanjana Singh

नोएडा प्राधिकरण का वार्षिक बजट बढ़ेगा, 7-8 हजार करोड़ रुपये होने की संभावना

नोएडा प्राधिकरण का वार्षिक बजट बढ़ेगा, 7-8 हजार करोड़ रुपये होने की संभावना

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण इस साल अपने वार्षिक बजट में बढ़ोतरी की योजना बना रहा है। सूत्रों के अनुसार, बजट सात से आठ हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत अधिक होगा। इस प्रस्ताव पर 27-28 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी।

वार्षिक बजट और प्राधिकरण के प्रस्तावों पर हुई चर्चा

शुक्रवार को हुई बैठक में अधिकारियों ने आगामी बोर्ड बैठक की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया। इसमें हर विभाग से जुड़े प्रमुख प्रस्तावों पर मंथन किया गया। इन प्रस्तावों में आवासीय, औद्योगिक, और संस्थागत दरों में बढ़ोतरी, फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों के मुद्दे, और वार्षिक बजट शामिल हैं।

आवासीय और औद्योगिक भूखंडों की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

नोएडा प्राधिकरण इस बार आवासीय भूखंडों की आवंटन दरों में 4-5 प्रतिशत और औद्योगिक व संस्थागत भूखंडों की दरों में 7 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित कर सकता है। यदि प्रस्ताव पारित होता है, तो अप्रैल से प्राधिकरण से संपत्ति खरीदना महंगा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

98 हजार वर्ग मीटर में बन रही पांच कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप

अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट पर चर्चा

बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसमें फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। खासकर उन बिल्डरों पर कार्रवाई पर विचार किया जाएगा, जिन्होंने अब तक अपना बकाया नहीं चुकाया है।

बुनियादी ढांचे पर सबसे अधिक खर्च का प्रस्ताव

इस साल के बजट में सिविल कार्यों के लिए सबसे अधिक धनराशि आवंटित की जाएगी। इसमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के प्रस्ताव रियल एस्टेट और निवेश क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं। अब यह देखना होगा कि इन प्रस्तावों पर अंतिम मुहर कब लगती है और आम जनता पर इसका क्या असर पड़ता है।

Hindi News / Noida / नोएडा प्राधिकरण का वार्षिक बजट बढ़ेगा, 7-8 हजार करोड़ रुपये होने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो