नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद सुमित उर्फ बिल्ला को पकड़ा। उसके पैर में गोली लगी। उसके साथ मौजूद चार बदमाशों में प्रवीण उर्फ शूटर, कोविड, अनुपम उर्फ चिकना और शाहनवाज उर्फ नन्नू को भी पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। इसी रात सेक्टर-20 थाना पुलिस ने मैनपुरी के रहने वाले अशरफ उर्फ अजय को मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़ा। उसके साथी आरिफ (एटा) और सलमान उर्फ आसिफ को भी गिरफ्तार किया गया। बुधवार दोपहर सेक्टर-24 थाना पुलिस ने मयूर विहार, दिल्ली के रहने वाले रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी। वहीं, मंगलवार रात सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में सुशील कुमार उर्फ तेरा को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इन सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है।