scriptUP Weather Update: ओले गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी, जानें कहां-कहां और कब होगी बारिश ?  | UP Weather Update: Alert issued regarding hailstorm, know where and when it will rain? | Patrika News
नोएडा

UP Weather Update: ओले गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी, जानें कहां-कहां और कब होगी बारिश ? 

UP Weather Update: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ओले गिरने से लेकर बारिश के अलर्ट जारी किये हैं। आइये बताते बताते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम ? 

नोएडाDec 27, 2024 / 05:06 pm

Nishant Kumar

UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update: 27 दिसंबर से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों के मौसम में एकाएक बदलाव देखने को मिल रहा है। सूबे में हो रही बारिश की वजह से बर्फीली हवाएं चल रही हैं और तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। 28 दिसंबर तक सूबे में बारिश का अलर्ट है और फिर उसके बाद 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा। 

कहां बारिश का अलर्ट ? 

मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत और इनके आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे है। वहीं, पूर्वी यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, और आजमगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 
यह भी पढ़ें

अगले 24 घंटे इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, नए साल पर कैसा रहेगा यूपी का मौसम

इन जिलों में पड़ सकते हैं ओले 

मौसम विभाग की मानें तो  27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले पड़ने की संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली और संभल जैसे इलाकों में ओले गिर सकते हैं। इसके चलते स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और किसानों को अपने फसलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है।  

Hindi News / Noida / UP Weather Update: ओले गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी, जानें कहां-कहां और कब होगी बारिश ? 

ट्रेंडिंग वीडियो