सीसीटीवी से सामने आया सच…
दुकानों में लगी आग की घटना की जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें एक व्यक्ति आग लगाकर भागते नजर आ रहा था। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान देव नामक व्यक्ति के तौर पर हुई और जब पुलिस ने देव को पकड़कर पूछताछ की तो आगजनी की घटना का पूरा सच पता चला। आरोपी देव कपड़ा मार्केट की ही एक दुकान पर काम करता था और दुकान मालिक के द्वारा पैसे नहीं देने पर उसने बदला लेने आग लगाई थी।
यह भी पढ़ें
लेडी डॉक्टर की संदिग्ध मौत, बेडरूम में बेसुध मिली हाथ पर इंजेक्शन के निशान

बदला लेने लगाई थी आग
पुलिस की पूछताछ में आरोप देव ने बताया कि वो दिलीप सेठ की कपड़े की दुकान पर काम करता था उसे 12 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलती थी लेकिन होली के दिन सेठ ने उसे 2 हजार रूपये दिए और नौकरी से निकाल दिया। इस बात को लेकर उसका सेठ से विवाद हुआ और फिर बदला लेने की नीयत से वो रात 2 बजे दुकान पर पहुंचा और आग लगाकर भाग गया था। एक दुकान से आग दूसरी और फिर अन्य दुकानों में फैल गई थी और कुल 12 दुकानें जल गई थीं।