scriptविश्व रेकॉर्ड में भागीदारी के लिए 2 लाख 72 हजार 769 ने किया सूर्य नमकस्कार | Patrika News

विश्व रेकॉर्ड में भागीदारी के लिए 2 लाख 72 हजार 769 ने किया सूर्य नमकस्कार

– 1840 स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक साथ 9बजे किया सूर्य नमस्कार झालावाड़.राज्य स्कूल शिक्षा विभाग गत वर्ष की भांति इस बार भी सूर्य नमस्कार में नया विश्व रिकॉर्ड रचने की तैयारी में है। सूर्य सप्तमी के अवसर पर जिलेभर के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सोमवार को एक साथ सूर्य नमस्कार किया […]

Feb 04, 2025 / 11:43 am

harisingh gurjar

– 1840 स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक साथ 9बजे किया सूर्य नमस्कार

झालावाड़.राज्य स्कूल शिक्षा विभाग गत वर्ष की भांति इस बार भी सूर्य नमस्कार में नया विश्व रिकॉर्ड रचने की तैयारी में है। सूर्य सप्तमी के अवसर पर जिलेभर के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सोमवार को एक साथ सूर्य नमस्कार किया गया जिलेभर में 1840 विद्यालयों के विद्यार्थियों, कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों सहित कुल 2 लाख 72 हजार 769 लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। आयोग्य भारती विभाग संयोजक सुरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि सूर्य नमस्कार हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन-मष्तिष्क भी शांत रहता है। एक साथ एक समय पर सूर्य नमस्कार का आयोजन जिले के राजकीय एवं गैर राजकीय 1840 शिक्षा संस्थानों में किया गया। सोमवार को 20 मिनट के इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियोंए, एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी रही।

कई आसन करवाए-

जिले में एक्सपर्ट ने विद्यालयों में जाकर न केवल सूर्य नमस्कार का महत्व बताताया बल्कि नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित योग की सभी क्रियाओं को लाइव करके दिखाया गया, ताकि प्रतिदिन विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय इसका अभ्यास कराया जा सके। सूर्य नमस्कार को लेकर शिक्षा विभाग कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था। सोमवार को जिलेभर में पौने तीन लाख लोगों ने सूर्य नमस्कार किया, जो गत बार से ज्यादा है।
फैक्ट फाइल-

जिले में कुल विद्यालयों ने भाग लिया- 1840

– जिले में बालक ने भाग लिया- 120081

– जिले में बालिकाओं ने भाग लिया- 104482

– जिले में कार्मिकों ने भाग लिया- 11869
– जिले में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया-21153

– जिले में अधिकारी गण ने भाग लिया- 1695

– जिले में जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया- 12100

– जिले में गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया- 1389
-जिले में कुल लोगों ने भाग लिया-272769

Hindi News / विश्व रेकॉर्ड में भागीदारी के लिए 2 लाख 72 हजार 769 ने किया सूर्य नमकस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो