scriptकुम्हार कुमावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों ने लिए फेरे। | Patrika News

कुम्हार कुमावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों ने लिए फेरे।

सीकर। कुम्हार कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। अक्षय तृतीया पर आयोजित सम्मेलन में समाज के 21 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान 21 जोड़ो की बारात सोनी भवन से एक साथ विवाह स्थल पहुंची। समाज की ओर से आयोजित विवाह उत्सव में तोरण, वरमाला व फेरे सहित सभी वैदिक […]

सीकरMay 01, 2025 / 10:22 am

पंकज पारमुवाल

सामूहिक विवाह
1/5
समारोह में 250 से ज्यादा भामाशाहो को सम्मानित भी किया गया।
सामूहिक विवाह
2/5
अक्षय तृतीया पर आयोजित सम्मेलन में समाज के 21 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे।
सामूहिक विवाह
3/5
इस दौरान 21 जोड़ो की बारात सोनी भवन से एक साथ विवाह स्थल पहुंची।
सामूहिक विवाह
4/5
समाज की ओर से आयोजित विवाह उत्सव में तोरण, वरमाला व फेरे सहित सभी वैदिक वैवाहिक परंपराएं निभाई गई।
सामूहिक विवाह
5/5
कुम्हार कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टाक सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Photo Gallery / कुम्हार कुमावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों ने लिए फेरे।

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.