scriptडीजे से आरोपी डॉ. नरेंद्र बोला,मेरा वजन घट रहा है, मुझे दूध और अंडा चाहिए | Patrika News

डीजे से आरोपी डॉ. नरेंद्र बोला,मेरा वजन घट रहा है, मुझे दूध और अंडा चाहिए

-जिला जेल में बंद फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट के रवैए में नहीं हो रहा सुधार, बंदी भी करते हैं नफरत।
-जेल प्रशासन भोपाल, ग्वालियर जेल में शिफ्ट करने मुख्यालय लिखेगा पत्र

दमोहJul 09, 2025 / 11:43 am

आकाश तिवारी


एक्सक्लूसिव
दमोह. फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एनजोन केम (नरेंद्र विक्रमादित्य यादव) जेल प्रबंधन के लिए मुसीबत बन चुका है। उसकी हर रोज की डिमांड से जेल प्रशासन हैरान-परेशान हैं। हालही में प्रधान न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने जेल का निरीक्षण किया था, जहां आरोपी डॉ. यादव ने डीजे से ही दूध व अंडे की मांग कर डाली। न्यायाधीश से उसने कहा कि जेल का खाना खाने योग्य नहीं है। इससे उसकी सेहत खराब हो रही है। वजन कम हो रहा है। बंदी की मांग के संबंध में प्रधान न्यायाधीश ने जेलर सीएल प्रजापति से बात की, जहां जेलर ने कहा कि जेल में बंदियों को अंडा देने का नियम नहीं है। हालांकि जेलर ने डीजे से कहा कि यह व्यवस्था बड़ी जेलों में होती है, जहां पर दूध-अंडा दिया जाता है और उपचार की भी व्यवस्था होती है।
-नफरत करते हैं बंदी
जेल प्रबंधन की माने तो आरोपी डॉ. यादव के रवैए में कोई सुधार नहीं है। बंदी भी उससे नफरत करते हैं। इस वजह से आरोपी डॉ. यादव पर २४ घंटे नजर रखनी पड़ती है। वहीं, उसकी बढ़ती डिमांड से भी जेल प्रबंधन काफी परेशान हैं। रोजाना उसकी शिकायतें मिल रही हैं। इधर, आरोपी डॉ. यादव नियमित रूप से नहीं नहाता है। इस वजह से उसे जबरन नहलाया जाता है।
-बड़ी जेल में शिफ्ट करने सीजेएम को लिखा जाएगा पत्र
जेलर के अनुसार आरोपी डॉ. यादव को बड़ी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। सीजेएम से अनुमति के लिए पत्र लिखेंगे। यहां से मंजूरी मिलती है तो जेल डीजे को पत्र लिखा जाएगा। यहां से अनुमति मिलने पर उसे बड़ी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। बताया जाता है कि आरोपी को ग्वालियर या भोपाल में शिफ्ट किया जा सकता है।
वर्शन
डीजे ने जेल का निरीक्षण किया था। आरोपी डॉक्टर ने दूध अंडे की मांग की थी। जेल में अंडा किसी भी बंदी को नहीं दिया जाता है। आरोपी के रवैए में कोई सुधार नहीं है। बंदी भी उससे नफरत करते हैं। उसे बड़ी जेल में शिफ्ट करने पर विचार चल रहा है।
सीएल प्रजापति, जेलर

Hindi News / डीजे से आरोपी डॉ. नरेंद्र बोला,मेरा वजन घट रहा है, मुझे दूध और अंडा चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो