नई जेल (प्रतिदिन १० लाख लीटर चाहिए पानी)
बरपटी में नई जिला जेल भवन बनना प्रस्तावित है। पुरानी जेल यहां पर शिफ्ट होगी। इसके लिए जमीन आवंटित हो चुकी है। यदि जेल निर्माण शुरू होने के बाद जेल यहां पर आती है तो बंदियों व स्टाफ के लिए प्रतिदिन ७ लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि नई जेल ७०० से अधिक क्षमता वाली निर्मित की जाएगी। इस हिसाब से पानी की पर्याप्त व्यवस्था होना बेहद जरूरी है।
-स्कूल व कॉलेज (प्रतिदिन २ लाख लीटर चाहिए पानी)
सीएम राइल स्कूल व आदर्श महाविद्यालय के लिए भी पानी की जरूरत पड़ेगी। दोनों जगहों पर कम से कम प्रतिदिन के हिसाब से २ लाख लीटर पानी जरूरी है। छात्रों के पीने के पानी, निस्तार के लिए पानी और साफ सफाई के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी। गार्डन आदि के लिए भी पानी जरूरी है। बता दें कि आदर्श महाविद्यालय को चालू हुए दो साल बीत चुके हैं। हालांकि छात्रों की संख्या बेहद कम होने के कारण यहां पानी की किल्लत का पता नहीं चल पा रहा है।
हमने चार बार पत्र लिखा है….
यह बात सही है कि पानी की स्थाई व्यवस्था में देरी हो रही है। मैनें खुद चार बार शासन को पत्र लिखा है। मैं फिर से प्रयास करता हूं।
बरपटी में नई जिला जेल भवन बनना प्रस्तावित है। पुरानी जेल यहां पर शिफ्ट होगी। इसके लिए जमीन आवंटित हो चुकी है। यदि जेल निर्माण शुरू होने के बाद जेल यहां पर आती है तो बंदियों व स्टाफ के लिए प्रतिदिन ७ लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि नई जेल ७०० से अधिक क्षमता वाली निर्मित की जाएगी। इस हिसाब से पानी की पर्याप्त व्यवस्था होना बेहद जरूरी है।
-स्कूल व कॉलेज (प्रतिदिन २ लाख लीटर चाहिए पानी)
सीएम राइल स्कूल व आदर्श महाविद्यालय के लिए भी पानी की जरूरत पड़ेगी। दोनों जगहों पर कम से कम प्रतिदिन के हिसाब से २ लाख लीटर पानी जरूरी है। छात्रों के पीने के पानी, निस्तार के लिए पानी और साफ सफाई के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी। गार्डन आदि के लिए भी पानी जरूरी है। बता दें कि आदर्श महाविद्यालय को चालू हुए दो साल बीत चुके हैं। हालांकि छात्रों की संख्या बेहद कम होने के कारण यहां पानी की किल्लत का पता नहीं चल पा रहा है।
हमने चार बार पत्र लिखा है….
यह बात सही है कि पानी की स्थाई व्यवस्था में देरी हो रही है। मैनें खुद चार बार शासन को पत्र लिखा है। मैं फिर से प्रयास करता हूं।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह