scriptबरपटी में हर रोज चाहिए होगा १७ लाख लीटर पानी, पर एक साल बाद भी नहीं मिली मंजूरी | Patrika News

बरपटी में हर रोज चाहिए होगा १७ लाख लीटर पानी, पर एक साल बाद भी नहीं मिली मंजूरी

-बरपटी में मेडिकल कॉलेज, आदर्श महाविद्यालय, नई जेल व सीएम राइज स्कूल के लिए नहीं है पानी की सुविधा
-सतधरू से १७ किमी लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए चाहिए ६ करोड़ रुपए, नहीं मिल पा रही मंजूरी

दमोहJul 10, 2025 / 11:35 am

आकाश तिवारी

दमोह. बरपटी में स्थाई पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। विगत एक साल से सतधरू से पाइप लाइन बिछाए जाने के प्रपोजल की मंजूरी का इंतजार हो रहा है, लेकिन अभी तक शासन ने इस प्रोजेक्ट पर हामी नहीं भरी है। मेडिकल कॉलेज, आदर्श महाविद्यालय, नई जिला जेल और सीएम राइज स्कूल के लिए बरपटी क्षेत्र में पानी नहीं है। यदि यह संस्थान शुरू होते हैं, तो प्रतिदिन १७ लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी। वर्तमान में हालात यह है कि यहां पर बोर से पानी की एक बूंद नहीं निकल रही है। जमीन आवंटन में हुई लापरवाही के कारण यह बड़े प्रोजेक्ट खटाई में पड़ते दिख रहे हैं।
बता दें कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एक कॉम्बो प्रोजेक्ट बनवाया था। इसमें सतधरू से बरपटी तक १७ किमी पाइप लाइन बिछाए जाने का प्रोजेक्ट था। कार्य में ६ करोड़ रुपए खर्च होना है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की माने तो उनके द्वारा चार बार शासन को पत्र लिखा जा चुका है। बताया गया था कि इस प्रपोजल को कैबिनेट से मंजूरी मिलना है, लेकिन पहली बैठक में इस प्रपोजल का शामिल नहीं किया गया। वहीं, दूसरी कैबिनेट बैठक के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है।
-मेडिकल कॉलेज(प्रतिदिन ५ लाख लीटर चाहिए पानी)
मेडिकल कॉलेज निर्माण २०२६ में पूरा होना है। काम भी तेजी से चल रहा है। यदि समय पर निर्माण पूरा होता है तो एमबीबीएस की १०० सीटें मिल सकती हैं और इसी के साथ मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकता है। यहां पर पानी की जरूरत की बात करें तो प्रतिदिन ५ लाख लीटर पानी की आवश्यकता पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज ३० एकड़ जमीन पर आकार ले रहा है।
नई जेल (प्रतिदिन १० लाख लीटर चाहिए पानी)
बरपटी में नई जिला जेल भवन बनना प्रस्तावित है। पुरानी जेल यहां पर शिफ्ट होगी। इसके लिए जमीन आवंटित हो चुकी है। यदि जेल निर्माण शुरू होने के बाद जेल यहां पर आती है तो बंदियों व स्टाफ के लिए प्रतिदिन ७ लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि नई जेल ७०० से अधिक क्षमता वाली निर्मित की जाएगी। इस हिसाब से पानी की पर्याप्त व्यवस्था होना बेहद जरूरी है।
-स्कूल व कॉलेज (प्रतिदिन २ लाख लीटर चाहिए पानी)
सीएम राइल स्कूल व आदर्श महाविद्यालय के लिए भी पानी की जरूरत पड़ेगी। दोनों जगहों पर कम से कम प्रतिदिन के हिसाब से २ लाख लीटर पानी जरूरी है। छात्रों के पीने के पानी, निस्तार के लिए पानी और साफ सफाई के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी। गार्डन आदि के लिए भी पानी जरूरी है। बता दें कि आदर्श महाविद्यालय को चालू हुए दो साल बीत चुके हैं। हालांकि छात्रों की संख्या बेहद कम होने के कारण यहां पानी की किल्लत का पता नहीं चल पा रहा है।
हमने चार बार पत्र लिखा है….
यह बात सही है कि पानी की स्थाई व्यवस्था में देरी हो रही है। मैनें खुद चार बार शासन को पत्र लिखा है। मैं फिर से प्रयास करता हूं।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह

Hindi News / बरपटी में हर रोज चाहिए होगा १७ लाख लीटर पानी, पर एक साल बाद भी नहीं मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो