उसकी बाइक बस के नीचे आ गई। पिता-पुत्र बाइक सहित सड़क पर गिरे और इसी दौरान वहां से गुजर रही यात्री बस का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। बस का पहिया निकलने से पिता का सिर कुचल गया, तो मासूम बेटे की कमर व पैर कुचल गए। आसपास खड़ी भीड़ ने हादसा देख बस चालक को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।
•Feb 05, 2025 / 06:18 pm•
हामिद खान
Hindi News / Videos / बाइक सवार पिता-पुत्र बस से कुचले, दोनों की मौके पर मौत