तीर्थयात्रियों का रेला; रीवा-सतना बॉर्डर पर फंसे हजारों वाहन, स्टेशन पर पैर रखने को जगह नहीं
रीवा से आई कुंभ स्पेशल में 7 हजार यात्री भेजे गए, हाइवे पर घंटों रोके गए वाहन सतना. प्रयागजाज में चल रहे महाकुंभ में फिर से तीर्थयात्रियों का रेला उमडऩे से उसका दबाव सैकड़ों किलोमीटर दूर तक पड़ा। प्रयागराज से पहले वाहनों की इतनी तादात हो गई है कि चित्रकूट बार्डर से महाकुंभ जाने वाले […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![रीवा से आई कुंभ स्पेशल में 7 हजार यात्री भेजे गए](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2FSt-train.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
रीवा से आई कुंभ स्पेशल में 7 हजार यात्री भेजे गए
रीवा से आई कुंभ स्पेशल में 7 हजार यात्री भेजे गए, हाइवे पर घंटों रोके गए वाहन सतना. प्रयागजाज में चल रहे महाकुंभ में फिर से तीर्थयात्रियों का रेला उमडऩे से उसका दबाव सैकड़ों किलोमीटर दूर तक पड़ा। प्रयागराज से पहले वाहनों की इतनी तादात हो गई है कि चित्रकूट बार्डर से महाकुंभ जाने वाले वाहनों को यूपी प्रशासन ने रोक दिया। शनिवार शाम को यूपी प्रशासन ने चित्रकूट के दो बार्डर पर स्टॉपर से मार्ग बंद कर दिया। चित्रकूट से यूपी में एंट्री बंद होने के बाद जब वाहनों पहिए थमे तो बार्डर के दोनों तरफ जाम लगने लगा है।
प्रयागराज जाने फिर उमड़ी भीड़
वहीं सुबह रीवा प्रशासन सतना व मैहर पुलिस को प्वाइंट मिला कि चाकघाट में हजारों वाहन खड़े हैं, आगे के रास्तों में भी जाम है ऐसे में प्रयागराज की तरफ आ रहे वाहनों को रोका जाए और अगला मैसेज मिलने के बाद रुक-रुककर छोड़ा जाए। प्वाइंट मिलने के बाद नेशनल हाइवे-30 पर सतना-रीवा बार्डर पर बेला के पास दोनों जिलों की पुलिस तैनात कर बसों व कारों को रोका गया। सुबह साढ़े 11 बजे 550 गाडिय़ों को रोका गया। रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि शाम 7 बजे तक सभी वाहनों को रीवा की तरफ रवाना करा दिया गया। बीच सफर में घंटों वाहनों के रोके जाने से तीर्थयात्री परेशान हो गए।
नेशनल हाइवे-30 पर तीन जगह स्टॉपर
प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के बाद सतना- चित्रकूट मार्ग पर ङ्क्षपडरा के समीप पुलिस ने स्टॉपर लगाकर बड़े भारी वाहनों के आगे जाने पर रोक लगाई। छोटे वाहनों को बरौंधा के तरफ डायवर्ट किया। मैहर के खेरवासानी टोल प्लाजा के समीप वाहन रोके गए। वहां एसडीएम व सीएसपी खुद मौके पर मौजूद रहे। नेशनल हाइवे में ही अमरपाटन के पास खरमसेड़ा बाइपास में दिनभर वाहनों को रोका गया। मैहर के पहाड़ी में मार्ग में अत्यधिक वाहन एवं जाम की स्थिति होने से सभी वाहनों को कुछ समय के लिए मैहर पुलिस ने रोके रखा।
8 घंटे में गुजरे 14 हजार वाहन
प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक सोहागी टोल प्लाजा से करीब 14478 वाहन गुजरे। इसी अनुपात में रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक भी वाहन टोल प्लाजा से गुजरे, जिसकी वजह से वाहनों का लंबा जाम लग गया था।
क्राउड मैनेजमेंट में झोंकी पूरी ताकत
स्टेशन में दोपहर दो बजे से यात्रियों की भीड़ उमडऩे लगी थी। शाम पांच बजे तक छह हजार लोग वहां पहुंच गए थे। स्टेशन प्रबंधन ने उन कर्मचारियों को भी बुलाया जो ड्यूटी कर जा चुके थे। रीवा-आनंद विहार ट्रेन जब पहुंची तो यात्री सभी कोचों में घुसने लगे। स्लीपर से लेकर एसी कोच में घुस गए। रेलवे ने उद्घोषणा कराई कि दो स्पेशल ट्रेन आ रही हैं लेकिन भीड़ ने ध्यान नहीं दिया। किसी तरह ट्रेन को आगे रवाना कर अफसरों ने चैन की सांस ली। भीड़ को सम्हालने आरपीएफ-जीआरपी का पूरा अमला सहित वाणिज्य विभाग के सभी कर्मचारी लगाए गए। वाणिज्य प्रबंधक अवध किशोर ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ऑन दि स्पॉट ट्रेन चलाई जा रही हैं। शनिवार को रेलवे के पंडाल भी भरे रहे जहां बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को ठहराया गया।
20 हजार लोग के लिए चलाई दो स्पेशल ट्रेनें
रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मेले जैसा नजारा रहा। करीब 22 दिन से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार का दिन ऐसा रहा जहां एक दिन में 20 हजार लोग सतना रेलवे स्टेशन से ट्रेनों से रवाना हुए। शाम साढ़े पांच बजे रीवा-आनंद विहार के समय से लेकर रात साढ़े सात बजे तक स्टेशन में 12 हजार यात्री पहुंचे। भारी भीड़ के चलते जहां स्टेशन के बाहर जाम लगा रहा वहीं अंदर सर्कुलेङ्क्षटग एरिया से लेकर प्लेटफॉर्म व फुट ओवर ब्रिज में पैर रखने की जगह नहीं थी। ट्रेनों के आने पर लोग कोच में चढऩे जद्दोजहद करते नजर आए। लोग बहुत परेशान भी हुए। इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। स्टेशन परिसर जय गंगा मैया के जयकार से गूंज उठा।
स्टेशन पर जोखिम में डाल रहे जान
भारी भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई। रीवा-आंनद विहार से 3 हजार, उसके बाद रीवा-प्रयागराज स्पेशल से शाम साढ़े 7 बजे 7 हजार यात्रियों को रवाना किया गया। रात साढ़े आठ बजे दो हजार यात्री प्रयागराज के लिए ट्रेनों का इंतजार करते बैठे थे। रात पौने 9 बजे कटनी से चली स्पेशल ट्रेन में सभी को रवाना किया गया। कटनी से स्पेशल ट्रेन जब आई तो लोग बर्थ पाने की जद्दोजहद में खतरा मोल लेने से भी नहीं चूके। यही हाल रीवा-प्रयागराज ट्रेन के आने के दौरान हुआ। लोग परिवार की महिलाओं व बच्चों सहित इंजन के सामने से प्लेटफार्म से ट्रैक पर कूदते रहे और लाइन पार कर दूसरी तरफ जाते रहे। दूसरी तरफ मेन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। यहां सुरक्षा के मामले में आरपीएफ व जीआरपी की बड़ी चूक सामने आई।
Hindi News / तीर्थयात्रियों का रेला; रीवा-सतना बॉर्डर पर फंसे हजारों वाहन, स्टेशन पर पैर रखने को जगह नहीं