क्षेत्र में नहीं है दमकल, पहुंचने में लगते हैं 2 घंटे
सीमावर्ती नहरी क्षेत्र पंचायत समिति नाचना में छोटे बड़े 78 गांव है। हर वर्ष क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं होती रहती है। आग पर काबू पाने के लिए नाचना पंचायत समिति स्तर पर दमकल की सुविधा नहीं है। ऐसे में किसानों को कई बार आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है। कई बार वन विभाग की नर्सरी में आग लगने पर आग बेकाबू हो जाने से उसकी लपटे किसानों के खेतों तक चली जाती है, जिससे किसानों को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। आग लगने की सूचना पर पोकरण मुख्यालय से दमकल को आने में घटनास्थल पर 2 घंटे से भी अधिक का समय लगता है।