हिण्डौनसिटी.शीतला चौराहा बाजार में बुधवार देर रात रेडीमेड़ कपड़े के शोरूम में तीसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में आग लग गई। आग इतनी प्रचंड थी किए एक घंटे में गोदाम में रखे लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़े व अन्य सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना की सूचना के साथ ही तत्परता से पहुंची पुलिस ने दमकलों से आग पर काबू पा लिया। इससे शोरूम की पहली और दूसरी मंजिल बच गई। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टा में बारात की निकासी मेंं शोरूम के बाहर आकाश में फटने वाले पटाखों की चिंगारियां गिरना माना जा रहा है। शोरूम के संचालक ने आग से करीब 40-45 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है।
करौली•Feb 13, 2025 / 10:17 pm•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / पटाखों की चिंगारी से रेडीमेड शोरूम में लगी आग, 40 लाख रुपए के कपड़े राख