बड़ा हादसा टला: ब्रिज पर इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी
ब्यौहारी स्टेशन के पास हुआ हादसा सिंगरौली. इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को ङ्क्षसगरौली से जबलपुर जा रही थी। ब्यौहारी के पास रविवार की सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ब्यौहारी स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद ट्रेन की कपङ्क्षलग टूट गई। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हादसा इतना खतरनाक […]


दो हिस्सों में बंटी ट्रेन
ब्यौहारी स्टेशन के पास हुआ हादसा सिंगरौली. इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को ङ्क्षसगरौली से जबलपुर जा रही थी। ब्यौहारी के पास रविवार की सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ब्यौहारी स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद ट्रेन की कपङ्क्षलग टूट गई। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रेन का आधा हिस्सा ब्रिज के ऊपर रह गया, जबकि बाकी बोगियां 15 मीटर पीछे छूट गईं। अचानक ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे दहशत में स्टेशन मास्टर और रेलवे कर्मचारियों को फोन करने लगे।
यात्रियों में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के मैकेनिकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कपङ्क्षलग जोडकऱ ट्रेन को 26 मिनट की देरी से दोबारा रवाना किया गया। रेलवे प्रशासन की सतर्कता और ट्रेन की धीमी रफ्तार की वजह से बड़ा हादसा टल गया। यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो बोगियों के पलटने का खतरा बना रहता।
स्टेशन से कुछ दूर बढ़ते ही आगे निकल गया इंजन
रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 11652 ङ्क्षसगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 7.36 बजे ब्यौहारी स्टेशन पहुंची और 7.44 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुई। स्टेशन से कुछ ही दूरी पर जब ट्रेन एक ब्रिज से गुजर रही थी तभी कपङ्क्षलग टूट गई और चार डिब्बे पीछे छूट गए। इंजन और आगे के कोच 15 मीटर आगे निकल गए। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
रेल प्रबंधन की लापरवाही उजागर
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन से निकलने के बाद ट्रेन की रफ्तार कम थी। जिससे पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। यदि ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो हादसा बड़ा हो सकता था और बोगियां पटरी से उतर सकती थीं। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि ङ्क्षसगरौली में ही कपङ्क्षलग की सही तरीके से जांच कर ली जाती तो यह घटना नहीं होती।
सुधार कर आधे घंटे में किया रवाना, यात्रियों ने ली राहत
रेलवे अधिकारी अनुराग सोनी ने बताया कि स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद कपङ्क्षलग टूटने की जानकारी मिली थी। 26 मिनट में सुधार कार्य पूरा कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
Hindi News / बड़ा हादसा टला: ब्रिज पर इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी