scriptसंचालक डॉ. अजय लाल व पत्नी इंदू लाल को विदेश से वापस लाने की तैयारी शुरू | Patrika News

संचालक डॉ. अजय लाल व पत्नी इंदू लाल को विदेश से वापस लाने की तैयारी शुरू

-एसपी ने पीएचक्यू को लिखा पत्र, मामले की दी जानकारी।
-अन्य ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी टीमें गठित

दमोहJul 09, 2025 / 11:37 am

आकाश तिवारी


दमोह. मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के बाद अब मिशन अस्पताल संचालक आरोपी डॉ. अजय लाल व पत्नी इंदू लाल की मुश्किलें बढऩा तय है। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पीएचक्यू को एक पत्र लिखा है। इसमें आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया है। पीएचक्यू के माध्यम से आरोपी दंपति को हिरासत में लेने की कार्रवाई गृह मंत्रालय के जरिए की जाएगी। एसपी सोमवंशी के मुताबिक दोनों आरोपी विदेश में हैं।
बता दें कि मिशन अस्पताल की कैथलैब की जांच के दौरान आयोग की टीम ने पाया था कि जबलपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अखिलेश दुबे के फर्जी साइन से कैथलैब का पंजीयन कराया था। बयानों के आधार पर पुलिस ने संचालक डॉ. अजय लाल, पत्नी इंदू लाल, रोशन प्रसाद, असीम न्यूटन, फैंक, हैरिसन, कदीर यूसुफ, संजीव लैम्बर्ड, जीवन मैसी और विजय लैम्बर्ड व डॉ. एन जोनकेम (नरेंद्र विक्रमादित्य यादव) के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी।
-अन्य आरोपियों की गिफ्तारी के लिए भी टीमें गठित
सात अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की गई हैं, जो मप्र, छग के जिलों में आरोपियों की तलाश करेंगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी जबलपुर, इंदौर, बिलासपुर छग में कहीं छिपे हैं। हालांकि इनमें से कोई भी विदेश नहीं भागा है।
-राज्य शासन के पाले में अस्पताल का भाग्य
आयोग ने अपनी जांच में सात ह्दयरोगियों की मौत के लिए मिशन अस्पताल प्रबंधन को दोषी माना है। लाइसेंस निरस्त करने और कैथलैब की दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब यह अस्पताल हमेशा के लिए बंद हो सकती है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से जब इस पर सवाल किया तो उनका कहना था कि आयोग ने इस मामले में जितनी भी अनुसंशा की हैं। वह सभी राज्य शासन के पास जाती हैं। वहां पर तय होता है कि क्या कार्रवाई की जा सकती है। इधर, अब जिस जमीन पर अस्पताल बना है उस मामले की भी जांच शुरू होने वाली है।
वर्शन
आरोपी दंपति को हिरासत में लेने के लिए पीएचक्यू को पत्र लिखा है। आयोग की रिपोर्ट से संबंधित जानकारी दी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसपी दमोह
वर्शन

आयोग की जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव को दी जाती है। मुझे अभी जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। जिला स्तर पर जो भी कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह

Hindi News / संचालक डॉ. अजय लाल व पत्नी इंदू लाल को विदेश से वापस लाने की तैयारी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो