मेधावी विद्यार्थियों के लिए रुकने का भी होगा इंतजाम
महंत नरहरि दास महाराज ने बताया कि मंदिर के अधीनस्थ जिले में 28 मंदिर है। ग्रामीण क्षेत्रों में ये मंदिर स्थापित हैं। आठों विधानसभा में अधीनस्थ 28 मंदिर के बच्चों को नि:शुल्क आवास व्यवस्था प्रदान की जाएगी। वृंदावन बाग मंदिर का मुख्य द्वार भी गोपालगंज रोड की तरफ से खुल गया है। कुछ महीनों के बाद वृंदावन बाग मंदिर एक नए स्वरूप में सनातनियों के समक्ष होगा। शहर के इस पुराने सनातनी मठ को देखने और ठाकुरजी के दर्शनार्थ अधिक से अधिक भक्त आएं इसी उद्देश्य से मंदिर प्रांगण के बाहरी भाग का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है।
8 एकड़ भूमि में होगा विस्तार
मंदिर का विस्तार अब 8 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है, जिसमें परिक्रमा मार्ग और रजमार्ग शामिल हो रहे हैं। इस परियोजना की शुरुआत परिक्रमा मार्ग से हो रही है, जिसमें ट्रकों में भरकर लाए गए रज को सागर में बिछाने का आयोजन है। इससे लोगों को मथुरा वृंदावन की तरह ही यहां भी आनंद और सुकून की अनुभूति होगी। मंदिर के चारों ओर लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा मार्ग बनकर तैयार हो रहा है। यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।