scriptखनिज टीम पर रेत माफिया ने किया हमला, वाहनों में जमकर तोड़फोड़ | Sand mafia attacked the mining team, vandalized vehicles | Patrika News

खनिज टीम पर रेत माफिया ने किया हमला, वाहनों में जमकर तोड़फोड़

टीम से हाइवा छुड़ाने का किया प्रयास सिंगरौली. रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाइवा को पकड़कर चौकी ले जा रही खनिज टीम पर रेत माफियाओं ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। वाहनों में तोडफ़ोड़ कर हाइवा को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी भाग खड़े हुए। घटना वैढऩ […]

सिंगरौलीMar 06, 2025 / 07:29 pm

Anil singh kushwah

खनिज टीम पर रेत माफिया ने किया हमला, वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़

खनिज टीम पर रेत माफिया ने किया हमला, वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़

टीम से हाइवा छुड़ाने का किया प्रयास

सिंगरौली. रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाइवा को पकड़कर चौकी ले जा रही खनिज टीम पर रेत माफियाओं ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। वाहनों में तोडफ़ोड़ कर हाइवा को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी भाग खड़े हुए। घटना वैढऩ शहर से 15 किमी दूर तेलदह टोल प्लाजा के पास हुई। खनिज निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने 10-12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। साथ ही मौके से आरोपियों के दो वाहन जब्त किए गए हंै। एक वाहन में भाजपा का झंडा लगा है।
पुलिस पहुंची तो भाग निकले
मंगलवार देर रात अवैध रेत परिवहन की सूचना पर खनिज निरीक्षक विद्याकांत तिवारी के साथ टीम कार्रवाई करने जा रही थी। इस दौरान तेलदह टोल प्लाजा के पास रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाइवा रोक लिया। हाइवा चालक जब रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो टीम रेत से भरे हाइवा को जब्त कर खुटार चौकी ले जाने लगी। तभी रास्ते में बिना नंबर की जीप और कार से आए कारोबारियों ने अपने वाहन आगे लगाकर हाइवा व माइनिंग टीम को रोकने का प्रयास किया। जब वाहन नहीं रोका तो लाठी-डंडों से टीम की गाडिय़ों पर हमला कर दिया।
पहले भी हमला
जिले में बेखौफ रेत कारोबारियों के हमले का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कारोबारियों ने एक बार खनिज निरीक्षक पर हमला लहूलुहान कर दिया था।
…तो बची जान
हाइवा को छुड़ाने के लिए दर्जनभर आरोपियों ने देर तक खनिज टीम को घेरे रखा। इस दौरान टीम पर हमले की सूचना पर खुटार चौकी और कोतवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही माफिया भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से हमलावरों के दो वाहन जब्त किए हैं। बिना नंबर की एक कार पर भाजपा का झंडा है। पुलिस गाड़ी की चेचिस नंबर के आधार पर हमला करने वालों की पहचान में जुटी है। पुलिस चालक निराज मोहमद निवासी हर्राचंदेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
खनिज टीम पर हमले का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है। दो वाहनों को जब्त किया गया है। चेचिस नंबर का मिलान कर हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। मनीष खत्री, एसपी, सिंगरौली

Hindi News / खनिज टीम पर रेत माफिया ने किया हमला, वाहनों में जमकर तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो