scriptमहाकुंभ के चलते सख्ती: स्टेशन पर पहली बार क्राउड मैनेजमेंट दिखा, बांस-बल्ली लगा भीड़ को बांटा | Patrika News

महाकुंभ के चलते सख्ती: स्टेशन पर पहली बार क्राउड मैनेजमेंट दिखा, बांस-बल्ली लगा भीड़ को बांटा

प्लेटफॉर्म पर घुसने से पहले हर यात्री की टिकट जांची सतना. महाकुंभ में स्नान करने ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले यत्रियों की भीड़ अभी कम नहीं हुई है। स्टेशन में फिर से कुंभ यात्रियों का रेला उमडऩे लगा है। मंगलवार को भी सतना से आठ दस हजार लोग अलग-अलग ट्रेनों से प्रयागराज रवाना हुए। स्टेशन […]

सतनाFeb 19, 2025 / 07:13 pm

Anil singh kushwah

स्टेशन पर पहली बार क्राउड मैनेजमेंट दिखा, बांस-बल्ली लगा भीड़ को बांटा

स्टेशन पर पहली बार क्राउड मैनेजमेंट दिखा, बांस-बल्ली लगा भीड़ को बांटा

प्लेटफॉर्म पर घुसने से पहले हर यात्री की टिकट जांची

सतना. महाकुंभ में स्नान करने ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले यत्रियों की भीड़ अभी कम नहीं हुई है। स्टेशन में फिर से कुंभ यात्रियों का रेला उमडऩे लगा है। मंगलवार को भी सतना से आठ दस हजार लोग अलग-अलग ट्रेनों से प्रयागराज रवाना हुए। स्टेशन पर पहली बार क्राउड मैनेजमेंट दिखा।
महाकुंभ के चलते सख्ती
प्रबंधन ने मेन गेट से प्लेटफॉर्म पर आने जाने के लिए बांस-बल्लियों से दो रास्ते बनाए व बाकी रास्तों में बेरिकेङ्क्षडग कर दी। ऐसा भीड़ को एकाएक स्टेशन में घुसने से रेाकने व बिना टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को पकडऩे के लिए किया गया। स्टेशन के बाहर मेन गेट पर पहली बार उन सभी यात्रियों की टिकट चेक की गई जो प्लेटफॉर्म में जा रहे थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसके पहले हजारों लोग भीड़ की शक्ल में बिना टिकट लेकर ट्रेनों में चढ़ जाते थे, मंगलवार को किसी भी यात्री को बिना टिकट दिखाए स्टेशन में घुसने नहीं दिया गया। मेन गेट पर टीटीई कम पड़ गए तो स्टेशन मैनेजर, कामर्शियल मैनेजर सहित आरपीएफ जवानों ने भी टिकट चेक की।
एसी कोच से बिना टिकट वालों को उतारा
इस सख्ती का असर अंदर भी दिखा। तीन घंटे में दो हजार से ज्यादा टिकट प्रयागराज के लिए बिके और सुरक्षा व्यवस्था में कसावट के चलते रीवा-आनंद विहार ट्रेन के आने के समय यात्री पटरी पार नहीं कर पाए। जो यात्री बिना रिजर्वेशन के एसी कोच में चढ़ गए थे उन्हें सभी डिब्बों से नीचे उतार दिया गया। जिन यात्रियों का पहले से रिजर्वेशन था उन्होंने राहत की सांस ली। इसके पहले कई दिनों तक भीड़ के चलते कई यात्री रिजर्वेशन के बावजूद कोच में नहीं चढ़ पाते थे।
आनंद विहार के पीछे स्पेशल ट्रेन लगाई
रीवा-आनंद विहार से प्रयागराज जाने काफी भीड़ जमा हो गई। शाम साढ़े 5 बजे ट्रेन सतना पहुंची। भीड़ को देखते ही अधिकारियों ने तय किया कि सतना से मेमू को स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रयागराज तक भेजा जाए। जोन से हरी झंडी मिलते ही उद्घोषणा कराकर ट्रेन प्लेटफॉर्म 3 में लगाया गया जिसे भीड़ बंट गई। आरपीएफ प्रभारी बब्बन लाल व जीआरपी प्रभारी राजेश राज पुलिस के साथ ट्रैक पर खड़े होकर लोगों को पटरी पर आने से रोका। स्पेशल को सात बजे रवाना किया गया। तीन स्पेशल चलाई गईं।
मेडिकल टीम तैनात
रीवा संभाग के कमिश्नर के निर्देशन पर मंगलवार को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने महाकुंभ जाने वाले श्रृद्वालुओं के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है। मेडिकल टीम तीन शिफ्ट सुबह,दोपहर,शाम में जीवन रक्षक दवाईयों के साथ 108 एंबुलेंस में टीम तैनात रहेगी। इसके लिए प्वाइंट बनाए गए है। मझगवां में टीम ङ्क्षपडरा, चित्रकूट कामतानाथ, हनुमान धारा,गुप्त गोदावरी में सीएचओ, एनएम के साथ ड्यूटी पर रहेगी। इसी तरह अमदरा के अन्तर्गत टीम झुकेही और अमदरा में तैनात रहेगी। वहीं अमरपाटन में बेला,परसवाही, अमरपाटन में टीम रहेगी। साथ ही सतना स्टेशन में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक डॉ स्मित ङ्क्षसह,पुष्पा प्रजापति, सोभा रावत की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 2 से रात 8 बजे तक डॉ चन्द्रकांत त्रिपाठी, संतलाल साकेत को जिम्मेंदारी दी गई है। रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक डॉ प्रशांत ङ्क्षसह, शैलेन्द्र सोंधिया की ड्यूटी लगाई गई है।
सीएमएचओ ने रेलवे स्टेशन में देखी स्वास्थ्य व्यवस्था
सीएमएचओ डॉ एल के तिवारी ने मंगलवार को रेलवे के मेडिकल टीम स्थल पर महाकुंभ के यात्रियों के लिए किए गए इंतजाम देखे। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं व दवाइयों की जानकारी ली। वे वहां डॉक्टर और स्टॉफ से भी मिले।

Hindi News / महाकुंभ के चलते सख्ती: स्टेशन पर पहली बार क्राउड मैनेजमेंट दिखा, बांस-बल्ली लगा भीड़ को बांटा

ट्रेंडिंग वीडियो