scriptमई के पहले सप्ताह रही भीषण गर्मी राहत, पश्चिमी विक्षोभ से बार-बार बदला मौसम | There was relief from scorching heat in the first week of May, the weather changed repeatedly due to western disturbance | Patrika News

मई के पहले सप्ताह रही भीषण गर्मी राहत, पश्चिमी विक्षोभ से बार-बार बदला मौसम

बंगाल की खाडी़ और अरब सागर की ओर से बने दोहरे सिस्टम के कारण देश भर में बदले मौसम के कारण ओलावृष्टि व बारिश हुई है।

सागरMay 09, 2025 / 05:07 pm

Rizwan ansari

CG Weather: एक-दो स्थानों पर होगी हल्की बारिश, वज्रपात की भी है संभावना
मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गर्मी से राहत रही। गुरुवार को भी सुबह से दिनभर बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं का असर से बार-बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बंगाल की खाडी़ और अरब सागर की ओर से बने दोहरे सिस्टम के कारण देश भर में बदले मौसम के कारण ओलावृष्टि व बारिश हुई है।

पिछले दिनों के पारे चाल

तारीख अधिकतम न्यूनतम

4 मई 39.0 24.1
5 मई 38.2 21.5
6 मई 36.4 21.4
7 मई 34.5 22.1
8 मई 35.0 25.4
(नोट- तापमान डिग्री सेल्सियस में है)

Hindi News / मई के पहले सप्ताह रही भीषण गर्मी राहत, पश्चिमी विक्षोभ से बार-बार बदला मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो