scriptकर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार आ खिर क्यों बोले: शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे खून में नहीं है | Why did Karnataka Deputy CM Shivkumar say: It is not in my blood to set conditions or blackmail: Shivkumar | Patrika News

कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार आ खिर क्यों बोले: शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे खून में नहीं है

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार D K Shivakumar ने रविवार को कहा कि वे एक वफादार कांग्रेस Congress कार्यकर्ता हैं और पार्टी और गांधी परिवार के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाने वाला भ्रम में है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी 2028 के अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापस आएगी। […]

बैंगलोरMar 03, 2025 / 02:53 am

Jeevendra Jha

dks
उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार D K Shivakumar ने रविवार को कहा कि वे एक वफादार कांग्रेस Congress कार्यकर्ता हैं और पार्टी और गांधी परिवार के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाने वाला भ्रम में है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी 2028 के अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापस आएगी।
सत्ता बंटवारे को लेकर ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले फार्मूले पर चल रही अटकलों पर शिवकुमार ने कहा कि मैंने किसी पर कोई शर्त नहीं रखी है और कोई शर्त रखने की जरूरत भी नहीं है। मैं एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो कहती है, मैं उसके अनुसार काम करता हूं। शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे खून में नहीं है। मैं एक वफादार कांग्रेस कार्यकर्ता हूं।
dks siddu
उन्होंने कहा, अगर कोई, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति मेरे समर्पण पर सवाल उठाता है, तो यह उनका भ्रम है। यह पूछे जाने पर कि क्या 2.5 साल की सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले के बारे में अटकलें झूठी हैं, शिवकुमार ने केवल इतना कहा, मैं केवल 2028 में कह सकता हूं। कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस आएगी। मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे शिवकुमार कई बार सार्वजनिक तौर पर अपनी महत्वाकांक्षा जता चुके हैं।

Hindi News / कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार आ खिर क्यों बोले: शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे खून में नहीं है

ट्रेंडिंग वीडियो