scriptयेलो लाइन का दूसरा ट्रेन सेट बेंगलूरु पहुंचा | सिग्नलिंग परीक्षण के बाद मार्च में शुरू होगा परीक्षण | Patrika News

येलो लाइन का दूसरा ट्रेन सेट बेंगलूरु पहुंचा

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) कोलकाता से 6 जनवरी को रवाना हुआ येलो लाइन का सीबीटीसी ट्रेन सेट रविवार को बेंगलूरु पहुंच गया। छह कोच वाले ट्रेन सेट के सभी कोच छह अलग-अलग ट्रेलर में रखकर लाए गए हैं। इस ट्रेन सेट के सभी ट्रेलर को फिलहाल बोम्मसंद्र स्थित बीएमआरसीएल के डिपो में रुकवाया गया है।

बैंगलोरFeb 11, 2025 / 06:51 pm

Yogesh Sharma

सिग्नलिंग परीक्षण के बाद मार्च में शुरू होगा परीक्षण

बेंगलूरु. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) कोलकाता से 6 जनवरी को रवाना हुआ येलो लाइन का सीबीटीसी ट्रेन सेट रविवार को बेंगलूरु पहुंच गया। छह कोच वाले ट्रेन सेट के सभी कोच छह अलग-अलग ट्रेलर में रखकर लाए गए हैं। इस ट्रेन सेट के सभी ट्रेलर को फिलहाल बोम्मसंद्र स्थित बीएमआरसीएल के डिपो में रुकवाया गया है। बेंगलूरु पहुंचने पर बीएमआरसीएल के वरिष्ठ अभियंताओं और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने ट्रेन सेट को रिसीव किया। सोमवार या मंगलवार को सभी कोच को ट्रेलर से रेलवे ट्रेक पर उतारा जाएगा। एक अन्य ट्रेन सेट मार्च के अंतिम सप्ताह तक बीएमआरसीएल को मिलने की संभावना है। सिग्नलिंग और अन्य परीक्षण के बाद ट्रेन सेट को मार्च में परीक्षण के लिए उतारा जाएगा। 6 जनवरी को कोलकाता में आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल की उपस्थिति में सीबीटीसी ट्रेन सेट को रवाना किया गया था। इस ट्रेन सेट को कोलकाता से बेंगलूरु तक पहुंचने में करीब एक माह का समय लगा। भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति के तहत 36 ट्रेनों में से 34 ट्रेनों का निर्माण बीएमआरसीएल अनुबंध 4 आरएस-डीएम के लिए टीआरएसएल वर्क्स कोलकाता में किया जाना है। ट्रेनों के निर्माण के लिए सीआरआरसी के सहयोग से टीआरएसएल ने अत्याधुनिक स्टेनलेस स्टील कार बॉडी निर्माण लाइन स्थापित की है और चौथे ट्रेन सेट के लिए कार बॉडी निर्माण का काम प्रगति पर है।

Hindi News / येलो लाइन का दूसरा ट्रेन सेट बेंगलूरु पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो