सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स की कमी नहीं रही 2024 में
बालेन्दु शर्मा दाधीच, लेखक जाने-माने सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ हैं और आजकल एक बहुराष्ट्रीय निगम में वरिष्ठ अधिकारी हैं।
महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, झारखंड और हरियाणा के विधानसभा चुनाव भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने। लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष मजबूती की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा था लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत ने राजनैतिक तसवीर बदल दी। कश्मीर और झारखंड में ज़रूर इंडिया गठबंधन जीता लेकिन प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को तीनों राज्यों में झटका लगा और इन चुनावों के बाद देश में राजनैतिक विमर्श की दिशा एक बार फिर बदल गई।
सन् 2024 में सोशल मीडिया के पास ट्रेंडिंग टॉपिक्स की भरमार थी। जिस साल अमेरिका और भारत दोनों ही देशों में सबसे महत्वपूर्ण चुनाव हुए हों, और जनरेटिव एआई जैसी क्रांतिकारी तकनीक परिपक्व हुई हो, उस साल सोशल मीडिया का बारहों महीने घटनाक्रमों से गुलजार रहना लाजिमी है। पूरे साल सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप, बहस-मुबाहिसे, वाद-प्रतिवाद और ट्रोलिंग-प्रतिट्रोलिंग का सिलसिला चलता रहा। यह न सिर्फ राजनीति, तकनीक, कारोबार और समाज से संबंध रखने वाले मुद्दों पर लोगों की बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है बल्कि सोशल मीडिया के साथ उनके बढ़ते जुड़ाव की तरफ भी इशारा करता है।
अप्रैल से जून के बीच दौरान सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा टिप्पणियाँ, मीम्स और प्रतिक्रियाएँ बटोरीं लोकसभा चुनावों के जीवंत चुनाव प्रचार, एक्जिट पोल की नाकामी और अप्रत्याशित किस्म के चुनाव नतीजों ने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहुत से भाषण और रैलियों के वीडियो वायरल हुए। भाजपा की तरफ से पहले राम मंदिर और आर्थिक तरक्की के मुद्दे जोरशोर से उठाए गए हालाँकि बाद में बात मंगलसूत्र जैसी चुटीली चुनावी टिप्पणियों पर आ पहुँची। कांग्रेस और उसके साथियों ने संविधान पर खतरे, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे उठाए। दोनों ही पक्षों ने सोशल मीडिया पर खूब टिप्पणियाँ बटोरीं। इस दौरान #IndiaElections2024 हैशटैग से लाखों ट्वीट किए गए।
नवंबर में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव बाकी दुनिया की तरह भारत में भी बहुत चर्चित रहे। कुछ महीने पहले वहाँ के सर्वेक्षणों में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस आगे मानी जा रही थीं लेकिन जब चुनाव नतीजे आए तो डोनाल्ड ट्रंप ने दमदार जीत दर्ज की। चुनाव अभियान के दौरान टिकटॉक, एक्स (पूर्व में ट्विटर), रेडिट, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्मों पर सैंकड़ों मीम्स और टिप्पणियाँ वायरल हुईं। यूँ तो विदेश नीति, सीमा नियंत्रण और आव्रजकों के मुद्दे छाए रहे। दिसंबर के अंत में डोनाल्ड ट्रंप का नया हेयरस्टाइल भी चर्चा का विषय बना। लोगों ने कहा कि इसमें वे पहले से कम उम्र के दिख रहे हैं।
महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, झारखंड और हरियाणा के विधानसभा चुनाव भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने। लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष मजबूती की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा था लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत ने राजनैतिक तसवीर बदल दी। कश्मीर और झारखंड में ज़रूर इंडिया गठबंधन जीता लेकिन प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को तीनों राज्यों में झटका लगा और इन चुनावों के बाद देश में राजनैतिक विमर्श की दिशा एक बार फिर बदल गई।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई और फिर आए उनके इस्तीफे ने सोशल मीडिया पर भारी हलचल मचाई। ट्विटर और फेसबुक पर #KejriwalResigns हैशटैग ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया इस मुद्दे पर विभाजित दिखा। कुछ लोगों ने इसे एक साहसिक कदम बताया जबकि दूसरों ने इसे एक पीआर स्टंट और भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने का प्रयास करार दिया।
बांग्लादेश में हुए विप्लव, तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आगमन और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में नेतृत्व आने की घटनाएँ पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया माध्यमों पर लगातार चर्चा में हैं। उस देश में अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थानों की सुरक्षा का मुद्दा भी खूब उठाया जा रहा है। उधर सीरिया में इस्लामी कट्टरपंथी विद्रोहियों की तरफ से सत्ता पर कब्जा करने और पूर्व राष्ट्रपति बसद अल असद के रूस में शरण लेने की खबरें भी चर्चा में रहीं।
इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दस करोड़ फ़ालोवर्स की संख्या को पार कर लिया। इस समय वे विश्व में सबसे ज्यादा फॉालो की जाने वाली हस्तियों की सूची में सातवें नंबर पर हैं। पहले तीन नंबर पर ईलोन मस्क, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी और उससे जुड़े भव्य आयोजनों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, और #AmbaniWedding हैशटैग के साथ लाखों पोस्ट्स शेयर किए गए। इस भव्य आयोजन ने लोगों को आकर्षित किया और शादी के फैशन ट्रेंड्स को भी प्रभावित किया।
नवंबर-दिसंबर में पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता और सहानुभूति का माहौल रहा। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर और स्वास्थ्य अपडेट्स ने #VinodKambli हैशटैग के साथ लाखों पोस्ट्स को प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी मुलाकात और 1983 की विश्व विजेता क्रिकेट टीम द्वारा उनके इलाज का खर्च उठाए जाने जैसी घटनाएँ खूब चर्चित हुईं।
सिंगापुर में चौदह दिन चले शतरंज के मुकाबलों में भारत के डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब हासिल किया। अठारह की उम्र में अठारहवाँ चैंपियन के रूप में उन्होंने जो ट्वीट किया उस पर दुनिया कई दिग्गजों ने टिप्पणियाँ कीं जिनमें मशहूर अमेरिकी उद्यमी ईलोन मस्क भी थे। एक तरफ जहाँ सोशल मीडिया पर गुकेश की जीत का जश्न था वहीं उन्हें मिली ग्यारह करोड़ की पुरस्कार राशि का एक बड़ा हिस्सा आयकर विभाग ले जाएगा, इस धारणा ने भी खूब मीम्स को जन्म दिया। लोगों ने कटाक्ष करते हुए आयकर विभाग को ‘शतरंज का विश्व कप जीतने और भारी इनामी रकम बटोरने’ पर बधाई दी। हालाँकि बाद में आयकर विभाग ने गुकेश की इनामी राशि पर टैक्स माफ कर दिया।
जून में ट्वेंटी20 विश्व कप में भारत की जीत ने सोशल मीडिया पर उत्सव और गर्व का माहौल बना दिया। #T20WorldCup2024 हैशटैग के साथ लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों ने ट्विटर पर बधाई संदेश पोस्ट किए।
पिछली जुलाई में केंद्रीय बजट के बाद भी सोशल मीडिया पर ऐसी मीम्स और टिप्पणियों की बाढ़ आ गई थी जिनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल उठाया जा रहा था कि जब व्यक्ति की आय पर पहले ही भारी-भरकम आयकर ले लिया जाता है तो उसी राशि का निवेश करने या कुछ खरीदने पर बार-बार टैक्स क्यों देना पड़ता है।
पूरे साल सोशल मीडिया पर वैश्विक मंदी के डर और भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की आशंकाओं ने चर्चा और चिंता का माहौल बना दिया। #GlobalRecession हैशटैग के साथ लोग आर्थिक संकट और इसके प्रभावों पर विचार-विमर्श कर रहे थे। यह चर्चा आज भी जारी है और सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएँ गर्म हैं कि 2025 बहुत बड़ी वैश्विक मंदी का साल हो सकता है।
लगभग पूरे साल आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर सोशल मीडिया में चर्चाएँ होती रहीं। नवंबर 2023 में चैटजीपीटी के आने से शुरू हुआ सिलसिला इस साल गूगल, क्लॉड, कोपायलट और ग्रोक जैसे कई वैकल्पिक मॉडलों के रूप में जारी रहा। सब कुछ अच्छा-अच्छा ही नहीं था। एआई की वजह से क्या कुछ बुरा हो सकता है, उसकी भी खूब चर्चा हुई तो । #AIBlunders हैशटैग के साथ कुछ एआई मॉडलों के उल्टे-सीधे जवाबों का जमकर मजाक उड़ाया गया। सामाजिक लिहाज से जिम्मेदार और नैतिकतापूर्ण एआई की मांग उठती रही।
अगले साल सोशल मीडिया पर जिन मुद्दों का बोलबाला रह सकता है उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए जाने वाले कठोर फैसले, वैश्विक मंदी की आशंका, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नई उपलब्धियों, अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी, बांग्लादेश के राजनैतिक बदलाव, पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी आदि शामिल हैं।
Hindi News / Prime / Opinion / सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स की कमी नहीं रही 2024 में