scriptPKL 12 Schedule: प्रो कबड्डी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब से शुरू हो रहा है सीजन 12 | pkl 12 schedule announced pro kabaddi league will start from 29 august 2025 | Patrika News
अन्य खेल

PKL 12 Schedule: प्रो कबड्डी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब से शुरू हो रहा है सीजन 12

प्रो कबड्डी लीग 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मशाल स्पोर्ट्स ने इसके तारीखों की घोषणा कर दी है। 12 टीमों के बीच सीजन की शुरुआत किस शहर से होगी, इसकी घोषणा बाकी है।

भारतJul 11, 2025 / 09:20 pm

Vivek Kumar Singh

Pro Kabaddi 2025 Schedule Announced (Photo- Mashal Sports)

Pro Kabaddi 2025 Schedule Announced (Photo- Mashal Sports)

Pro Kabaddi 2025: प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सीज़न 12 के शुरुआत होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। पीकेएल 2025 की शुरुआत शुक्रवार, 29 अगस्त से होगी। ग्यारह रोमांचक सीज़न की सफलता के बाद, पीकेएल अब एक नए और रोमांचक अध्याय में प्रवेश करने जा रहा है। सीज़न 12 में वर्तमान चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स अपने पहले खिताब को डिफेंस करने के लिए तैयार होगा, जिन्होंने सीज़न 11 में शानदार जीत दर्ज की थी। लीग में प्रतिस्पर्धात्मक संतुलन लगातार इस खेल की अप्रत्याशितता को दर्शाता है, जिसने पीकेएल को भारत के सबसे रोमांचक खेल आयोजनों में से एक बना दिया है।

संबंधित खबरें

हाल ही में संपन्न हुई नीलामी में सभी बारह फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी टीमों को मज़बूत किया है, जिससे आगामी सीज़न में पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन देखने को मिलेगा। सीज़न 12 के स्थल और अन्य विवरण जल्द ही घोषित किए जाएंगे।सीज़न 12 की शुरुआत पर पर बात करते हुए मशाल और लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हमें पीकेएल सीज़न 12 की शुरुआत की तारीख की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस बार की रिकॉर्ड-तोड़ खिलाड़ी नीलामी में 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की बोली हासिल की, जिससे यह सीज़न अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धी होने का संकेत दे रहा है। हम दर्शकों के लिए कबड्डी एक्शन का एक और रोमांचक अध्याय लाने के लिए उत्साहित हैं।”
प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 की बहुप्रतीक्षित खिलाड़ी नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में हुई थी, जहां रिकॉर्ड 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध प्राप्त किए, जो प्रतियोगिता के लिए एक नया स्टैंडर स्थापित करता है। अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के मार्गदर्शन और अनुमति से मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने पीकेएल को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक के रूप में स्थापित किया है। प्रो कबड्डी लीग ने भारत के देशी खेल कबड्डी और इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाई है।

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 12 Schedule: प्रो कबड्डी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब से शुरू हो रहा है सीजन 12

ट्रेंडिंग वीडियो