अरमान मलिक बनेंगे पांचवीं बार पिता? पत्नी कृतिका ने दी प्रेग्नेंसी की जानकारी या किया प्रैंक!
Armaan Malik Youtuber: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक का एक वीडियो वायरल है। इसमें उनकी पत्नी की प्रेग्नेंसी की बातें होती दिख रही हैं, जिससे उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है।
Armaan Malik Youtuber: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी पत्नी कृतिका मलिक, जिन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए दूसरी बार मां बनने की बात कही है।
कृतिका ने हाल ही में अपने यूट्यूब ब्लॉग में एक सरप्राइज दिया। उन्होंने अपने परिवार को एक गिफ्ट में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इसमें वो कहती हैं- “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। फैंस लगातार पूछते थे कि जैद का भाई या बहन कब आएगा और अब मैं प्रेग्नेंट हूं।”
इस वीडियो में कृतिका और लक्ष्य ने मिलकर एक मजेदार ट्विस्ट दिया। लक्ष्य कहती है कि वो सबको बताएगी, लेकिन कृतिका मजाक में कहती हैं कि तू बता दे कि तू प्रेग्नेंट है। जब घरवालों को ये बात बताई जाती है, तो पायल गुस्सा हो जाती है क्योंकि लक्ष्य की शादी नहीं हुई है। हालांकि अरमान मलिक कहते हैं कि लक्ष्य बालिग है और अपने फैसले खुद ले सकती है।
सोशल मीडिया पर लोग कृतिका और अरमान को बधाई दे रहे हैं, लेकिन साथ ही कुछ लोग ये भी पूछ रहे हैं कि ये सब सिर्फ कंटेंट के लिए तो नहीं किया गया? वहीं कुछ लोग उन्हें ऑनलाइन ट्रोल भी करते दिखाई दिए।
4 बच्चों के पिता हैं अरमान मलिक
अरमान मलिक पहले ही चार बच्चों के पिता हैं। उन्होंने पायल और कृतिका दोनों से शादी की है। अब अगर कृतिका सच में प्रेग्नेंट हैं, तो ये अरमान का पांचवां बच्चा होगा। लेकिन सवाल ये है कि क्या कृतिका सच में प्रेग्नेंट हैं? कुछ देर बाद कृतिका ने जिम करते हुए वीडियो शेयर कीं, जिससे लोग अब भी कन्फ्यूज हैं कि ये सच है या कोई प्रैंक।
हांलांकि, ये एक प्रैंक वीडियो ही है। इसकी शुरुआत में ही अरमान और कृतिका बता देते हैं। शायद यही वजह है कि लोग उन्हें ऐसा मजाक करने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।