scriptMirzapur 3 Review: ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू भैया ने मचा दिया घमासान, अबकी बार ये एक्टर निकला स्टार | Mirzapur season 3 review In Hindi Pankaj Tripathi Ali Fazal series weakest of All season | Patrika News
OTT

Mirzapur 3 Review: ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू भैया ने मचा दिया घमासान, अबकी बार ये एक्टर निकला स्टार

Mirzapur 3 Review: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। यहां जानिए कैसा है ‘मिर्जापुर-3’ का रिव्यू।

मुंबईAug 13, 2024 / 12:15 pm

Jaiprakash Gupta

Mirzapur season 3 review In Hindi Pankaj Tripathi Ali Fazal series weakest of All season
Mirzapur Season 3 Review In Hindi: पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को खूब पसंद किया गया था और अब सीजन 3 का क्रेज दर्शकों में साफ देखने को मिल रहा है। 
जहां से दूसरा सीजन खत्म हुआ था, वहीं से ‘मिर्जापुर 3’ की कहानी शुरू होती है। मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत हो चुकी है और कालीन भैया कोमा में चले गए हैं। पूर्वांचल में त्रिपाठी परिवार का राज खत्म हो गया है। ऐसे में गुड्डू भैया (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) ने खुद को मिर्जापुर का बाहुबली घोषित किया है।
यह भी पढ़ें

Mirzapur 3: दूसरे सीजन में गुड्डू भैया के साथ किया किसिंग सीन, ‘मिर्जापुर-3’ में गद्दी की बनेगी दावेदार

Mirzapur Season 3 Review In Hindi
गोलू को पहले ज्यादा आक्रामक दिखाया गया है। वह पहले से ज्यादा भौकाल मचाती दिखाई दे रही हैं। वह गुड्डू पंडित की राइट हैंड बनकर मिर्जापुर की गद्दी पर दावा पेश करने वाले दावेदारों से भिड़ती हैं।
‘मिर्जापुर 3’ के 10 एपिसोड हैं। इसमें कालीन भैया, गुड्डू, गोलू और शरद जैसे किरदार आपको भरपूर एंटरटेन करेंगे। सत्ता संघर्ष के तेज होने के साथ-साथ कहानी में खून-खराबा भी बढ़ता जाएगा।

यह भी पढ़ें

Mirzapur 3: यहां जानिए मिर्जापुर-3 का कितना है बजट?

मिर्जापुर की गद्दी पर जौनपुर के शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) समेत अन्य बाहुबली की नजर है। शरद मुन्ना भैया की पत्नी और माधुरी (ईशा तलवार) के साथ हाथ मिलाता है। माधुरी पति की मौत का बदला लेने के लिए अपने राजनीतिक हथकंडे अपनाती है। वह राज्य से बाहुबलियों का खात्मा करना चाहती है, इसके लिए वो बाहुबलियों को ही अपना हथियार बनाती है।

‘मिर्जापुर 3’ में कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं

इस बीच अखंडानंद त्रिपाठी यानी कालीन भैया को अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) की मौत का शोक मनाते दिखाया जाता है। पिछले सीजन में उन्हें गोली मार दी जाती है, लेकिन इस सीजन में वह मौत के मुंह से बाहर निकलकर सामने आते हैं। उनकी जान शरद शुक्ला ने बचायी है।
निर्देशक गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर दोनों ने शानदार काम किया है। संजय कपूर की फोटोग्राफी ने दूरदराज के इलाकों को बेहतरीन तरीके से कैद किया है। लड़ाई, हमले और हत्याओं के सीन्स को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जॉन स्टीवर्ट एडुरी का म्यूजिक भी जबरदस्त है।
सीरीज में सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है। अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अंजुम शर्मा, विजय वर्मा और शीबा चड्ढा ने दमदार परफॉर्मेंस दी हैं।

वेब सीरीज: मिर्जापुर 3
डायरेक्टर: गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर

कलाकार: पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, लिलिपुट फारूकी और अनंगशा बिस्वास।
सिनेमाटोग्राफी: संजय कपूर

म्यूजिक: जॉन स्टीवर्ट एडुरी

सीरीज की अवधि: 45 मिनट के 10 एपिसोड

रेटिंग: 3 स्टार

Hindi News / Entertainment / OTT News / Mirzapur 3 Review: ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू भैया ने मचा दिया घमासान, अबकी बार ये एक्टर निकला स्टार

ट्रेंडिंग वीडियो