scriptOTT: पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आ रहा है प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ | Patrika News
OTT

OTT: पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आ रहा है प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’

OTT: गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ को लॉन्च किया।

मुंबईNov 21, 2024 / 09:20 pm

Saurabh Mall

OTT News

OTT News

OTT: भारत के प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने ओटीटी क्षेत्र में कदम रख लिया है। गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ को लॉन्च किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू जैसे गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
एक सरकारी बयान के अनुसार हाल ही में लॉन्च इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य क्लासिक कंटेंट को नए तरीके से पेश कर आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को फिर से ताजा करना है।
इसमें ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘शक्तिमान’ और ‘हम लोग’ जैसे फेमस टीवी शो दिखाए जाएंंगे। इसके अतिरिक्त इसमें समाचार, डॉक्यूमेंट्री और क्षेत्रीय सामग्री भी दिखाई जाएगी।

‘वेव्स’ में समावेशी भारत की दिखाई जाएंगी कहानियां

‘वेव्स’ एक बड़े एग्रीगेटर ओटीटी के रूप में अपनी शुरुआत कर रहा है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया जैसी 12 से अधिक भाषाओं में भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ शामिल करते हुए समावेशी भारत की कहानियां दिखाई जाएंगी।
इसमें 10 से ज्‍यादा मनोरंजन के तरीके होंगे और यह वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए कई ऐप इन ऐप इंटीग्रेशन और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग भी उपलब्ध कराएगा।
वेव्स ने नेशनल क्रिएटर अवार्डी कामिया जानी, आरजे रौनक, श्रद्धा शर्मा और अन्य सहित कंटेंट क्रिएटर्स को भी अपना प्लेटफॉर्म दिया है। इसने फिल्म और मीडिया कॉलेजों जैसे कि फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) अन्नपूर्णा और एएएफटी के छात्रों की ग्रेजुएशन फिल्मों के लिए अपना पोर्टल खोल दिया है।

55वें आईएफएफआई में क्या है खास?

 International Film Festival of India
International Film Festival of India
55वें आईएफएफआई में युवा फिल्म निर्माताओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मंच पर नागार्जुन और अमला अक्किनेनी द्वारा अन्नपूर्णा फिल्म और मीडिया स्टूडियो की छात्र स्नातक फिल्म ‘रोल नंबर 52’ दिखाई जाएगी।
1980 के दशक में शाहरुख खान के मशहूर शो फौजी का आधुनिक रूपांतरण ‘फौजी 2.0’ और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर की ‘किकिंग बॉल्स’ सहित कई अन्य शो इसमें देखने का मिलेंगे।

इस प्लेटफॉर्म पर अयोध्या से प्रभु श्रीराम लला की आरती लाइव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर महीने की जाने वाली मन की बात जैसे कई अन्य लाइव कार्यक्रम शामिल किए जाएंगे।
वेव्स पर अन्य फिल्मों और शो में ‘मंकी किंग: द हीरो इज बैक’, विपुल शाह का थ्रिलर शो ‘भेड़ भारम’, पंकज कपूर अभिनीत पारिवारिक ड्रामा ‘थोड़े दूर थोड़े पास’, कैलाश खेर का संगीत रियलिटी शो भारत का ‘अमृत कलश’ और कॉरपोरेट सरपंच, दशमी और करियाथी, जानकी जैसी फिल्में शामिल हैं।
वेव्स में डॉगी एडवेंचर, छोटा भीम, तेनालीराम, अकबर बीरबल जैसे एनिमेशन प्रोग्राम और कृष्णा जंप, फ्रूट शेफ, राम द योद्धा, क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट जैसे गेम भी होंगे।

यह भी पढ़ें: हो जाइए तैयार! इन्फ्लेटेबल थिएटर में दिखाई जाएंगी सत्यजीत रे, राजामौली, पा. रंजीत, मणिरत्नम, इम्तियाज अली की फिल्में

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT: पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आ रहा है प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’

ट्रेंडिंग वीडियो