फेमस इन्फ्लुएंसर Ashish Sharma की पत्नी का निधन, पोस्ट में लिखा- वो नहीं रही…
Social media influencer Ashish Sharma mourns wife death: आरजे और फेमस इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा की पत्नी रुचि की एक भयानक घटना में मौत हो गई है। इन्फ्लुएंसर ने पोस्ट में अपना सारा दर्द बयां किया है।
RJ Ashish Sharma mourns wife death: एक आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उन्होंने अपनी पत्नी रुचि को खो दिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर करके दी है। आशीष ने पोस्ट में बताया है कि एक दुखद घटना में पत्नी का निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि मेरा और रुचि का प्यार 21 साल पुराना था। अब 20 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर आशीष शर्मा ने दुख जताया है। सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लोग कमेंट कर रहे हैं।
आरजे और इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा की पत्नी का निधन (RJ Ashish Sharma mourns wife death)
आशीष शर्मा जो अपने वीडियो से लोगों को हंसाते हैं आज वह काफी दुखी हैं। उन्होंने पत्नी के निधन की खबर देते हुए उनकी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। आशीष ने लिखा, “हमारी मुलाकात 2004 में बेंगलुरु में हुई थी, जब हम 18 साल के कॉलेज के बच्चे थे। 9 साल की डेटिंग के बाद हमने शादी कर ली और फिर एक सबसे चार्मिंग बच्चे का जन्म हुआ। 21 साल का रिश्ता किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था, हर भावना का मिश्रण था, लेकिन मैंने कभी इस भयानक दिन के बारे में नहीं सोचा था।”
आशीष शर्मा ने पोस्ट में दी जानकारी (Ashish Sharma Instagram)
आशीष शर्मा ने आगे इमोशनल पोस्ट में लिखा, “एक दुखद घटना में मैंने अपनी पत्नी रुचि को खो दिया है। दम घुट रहा है ये बताने में, वो नहीं रही। यकीन नहीं कर पा रहा हूं, इस पर विश्वास नहीं करना चाहता। काश बोल सकता, ये सिर्फ एक बुरा सपना है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं हाथ जोड़कर सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि उसके लिए प्रार्थना करें और उसे आशीर्वाद दें। आशा है, वो खुश और स्वस्थ होगी, मुस्कुरा रही होगी और सबसे ज्यादा चमक रही होगी। हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। RIP रुचि।”
आशीष शर्मा ने पत्नी के साथ फोटो की शेयर (Ashish Sharma Share Emotional Post)
आशीष शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा, “ये हमारे लिए शोक का समय है। मेरा परिवार और बेटा बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में, मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दें।” बता दें, आशीष के फैंस नहीं जानते थे कि वह शादीशुदा है। इससे पहले आशीष ने पत्नी के साथ फोटो शेयर नहीं की थी। अब इस खबर से यूजर्स हैरान हो रहे हैं।