यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने मजदूरों को रौंदा (YouTuber Mridul Tiwari Accident)
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-126 से एक हिंट एंड रन का मामला सामने आया तो हर किसी ने उसे महज एक एक्सीडेंट के तौर पर लिया पर जब गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पर नाम देखा तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। मजदूरों को टक्कर मारने के मामले में सोशल मीडिया के फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी का नाम आया। बता दें, रविवार की दोपहर बाद कुछ मजदूर डिवाइडर पर खड़े थे। इतने में कार चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए आया और मजदूरों के सामने आकर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इतने में वहां खड़े दो मजदूर इस कार की चपेट में आ गए। इस सड़क हादसे में एक मजदूर का पैर टूट हो गया है। वहीं, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह भी पढ़ें