OTT Release: हिंदी में आ रही है रोमांटिक मलयालम वेब सीरीज ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’, ओटीटी रिलीज डेट फाइनल
ऐसे मिला ब्रेकअप का हिंट
हम बात कर रहे हैं फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की। खबर आई है कि उनका अपनी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा से ब्रेकअप हो गया है। इसका हिंट सोशल मीडिया से मिला। निक्की ने उनको इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।![Youtuber Breakup](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/nikki-sharma-1.jpg?w=640)
शेयर किया किप्टिक पोस्ट
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- ‘सही लोग आपको जरूरी, प्यार, योग्य और अहम महसूस कराते हैं।’ निक्की के इस स्टोरी ने इस खबर को पुख्ता करने का काम किया है। हालांकि, दोनों ने अभी तक अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। निक्की और रणबीर का रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं था मगर दोनों की कुछ तस्वीरों से फैंस ने ही उनके साथ होने की बात पता लगा ली थी।कैंसर से जूझ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, फैन ने लिखा-अल्लाह पाक सलामत…
Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office: हिमेश रेशमिया या जुनैद खान, पहले दिन कौन निकला बॉक्स का बादशाह?
बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया यूट्यूब शो ‘द रणवीर अल्लाहबादिया शो’ के होस्ट हैं। ये उनका खुद का पॉडकास्ट चैनल है। वहीं निक्की शर्मा एक फेमस टीवी अभिनेत्री हैं, जो ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।मगर अब दोनों के यूं एक दूसरे को अनफॉलो करने के बाद अब उनके ब्रेकअप से फैंस दुखी हो रहे होंगे।