आपसी सहमति से लिया तलाक
जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने तलाक को मंजूरी दी। उन्होंने तलाक के लिए मिलने वाले कूलिंग ऑफ पीरियड (6 महीने) को भी माफ कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में देने का फैसला किया। इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। यह भी पढ़ें
Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद आया धनश्री वर्मा का नया गाना, दिखा धोखा और दर्द, लोग बोले- आपबीती..

क्यों टूटा रिश्ता?
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन (2020) के दौरान हुई थी। धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर थीं और चहल ने उनसे ऑनलाइन डांस क्लास लेनी शुरू की। दिसंबर 2020 में शादी हुई, लेकिन कुछ समय बाद अनबन शुरू हो गई। यह भी पढ़ें