scriptCongress Protest : बाबा साहेब के सम्मान में निकाला मार्च, गृह मंत्री के बयान पर जताया रोष | Patrika News
पाली

Congress Protest : बाबा साहेब के सम्मान में निकाला मार्च, गृह मंत्री के बयान पर जताया रोष

कांग्रेस के पदा​धिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम पाली के जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

पालीDec 24, 2024 / 06:41 pm

rajendra denok

Pali News : बाबा साहेब के सम्मान में कांग्रेस ने निकाला मार्च, गृह मंत्री के बयान पर जताया रोष

पाली शहर में मार्च निकालते कांग्रेस के पदा​धिकारी व कार्यकर्ता।

PaliNews : पाली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को बाबा साहेब भीमराज अम्बेडकर के सम्मान में मार्च निकाला गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर गृह मंत्री के बयान पर रोष जताते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह अम्बेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए। वहां बाबा साहेब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहेब को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में बाबा साहेब के फोटो लेकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया। मार्च में कार्यकर्ता नारे लगाते हुए सूरजपोल, अहिंसा सर्कल होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जिला महासचिव रफीक चौहान ने बताया कि मार्च के बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पाली विधायक भीमराज भाटी, प्रदेश महासचिव भुराराम सिरवी, शीशुपालसिंह राजपुरोहित, डिंपल राठौड़, हरिशंकर मेवाड़ा, सेवादल प्रदेश महासचिव मोहन हटेला, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हकीम भाई, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिड़ला, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी सिंह राजपुरोहित आदि ने ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Pali / Congress Protest : बाबा साहेब के सम्मान में निकाला मार्च, गृह मंत्री के बयान पर जताया रोष

ट्रेंडिंग वीडियो