script12th Board Exams Date: राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख से स्टूडेंट और पेरेंट्स परेशान, जानिए क्या है इसकी वजह | Dates of 12th board exams will clash with JEE Main | Patrika News
पाली

12th Board Exams Date: राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख से स्टूडेंट और पेरेंट्स परेशान, जानिए क्या है इसकी वजह

12th Board Exams: एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बोर्ड विद्यार्थियों के लिए जेईई मेन का अप्रेल-सेशन महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ये विद्यार्थी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में पहली बार शामिल हो हैं

पालीFeb 05, 2025 / 11:29 am

Rakesh Mishra

12th Board Exams Date
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान की 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों ने राज्य के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को परेशान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जेईई-मेन अप्रेल सेशन का आयोजन 1 से 8 अप्रेल के मध्य होना है। वहीं 12वीं बोर्ड केमिस्ट्री विषय की परीक्षा तीन अप्रेल को निश्चित है। ऐसे में 12वीं-बोर्ड परीक्षा की तिथियां का जेईई-मेन से टकराना निश्चित है।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बोर्ड विद्यार्थियों के लिए जेईई-मेन का अप्रेल-सेशन महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ये विद्यार्थी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में पहली बार शामिल हो हैं तथा जेईई-मेन जनवरी-सेशन इनके लिए अनुभव प्राप्त करने का अवसर होता है।
हालांकि वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षा की तिथियां टकराने से विद्यार्थी तथा अभिभावक चिंतित हैं। देव शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष-2024 तथा इस वर्ष जनवरी-सेशन में भी जेईई-मेन परीक्षा 5 दिन 10 शिफ्टों में हुई तथा अप्रेल-सेशन का आयोजन भी 5 दिन 10 शिफ्टों में होने की संभावना है।

जेईई-मेन जनवरी सेशन के आंकड़ों की स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है एनटीए

देव शर्मा ने बताया कि एनटीए-नई दिल्ली की ओर से जारी जनवरी-सेशन के आंकड़ों में स्पष्टता नहीं है। जारी आंकड़ों में बीई-बीटेक तथा बी-आर्क/बी प्लानिंग की उपस्थिति के आंकड़े संयुक्त जारी किए हैं। जबकि पिछले कई वर्षों से ये आंकड़े स्पष्ट अलग-अलग जारी होते थे।
वर्ष-2022 : बीई-बीटेक
रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या : 87.24-लाख
उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या : 76.95-लाख
उपस्थिति प्रतिशत : 88.2%

बी-आर्क/बी-प्लानिंग
रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या : 0.94-लाख
उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या : 0.54-लाख
उपस्थिति प्रतिशत : 57.8%

वर्ष-2023 : बीई-बीटेक
रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या : 8.60-लाख
उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या : 8.23-लाख
उपस्थिति प्रतिशत : 95.8%
बी-आर्क/बी-प्लानिंग
रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या : 0.96-लाख
उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या : 0.67-लाख
उपस्थिति प्रतिशत : 69.8%

वर्ष-2024 : बीई-बी-टेक
रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या : 12.21-लाख
उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या : 11.70-लाख
उपस्थिति प्रतिशत : 95.8%

बी-आर्क /बी-प्लानिंग
रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या : 0.74-लाख
उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या : 0.55-लाख
उपस्थिति प्रतिशत : 75%
वर्ष-2025
देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2025 में जारी आंकड़ों में सिर्फ यह बताया है कि जेईई-मेन,2025 जनवरी-सेशन में बीई-बीटेक तथा बी-आर्क/बी-प्लानिंग में संयुक्त रुप से 13.78 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्टर किया तथा लगभग 13 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। संयुक्त उपस्थिति 94.5% रही।

Hindi News / Pali / 12th Board Exams Date: राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख से स्टूडेंट और पेरेंट्स परेशान, जानिए क्या है इसकी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो