Rajasthan Accident: 2 मासूम बच्चों और मां की एक साथ उठी अर्थी तो रो उठा पूरा गांव, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई थी मौत
नया गांव मार्ग स्थित 72 फीट बालाजी के निकट सर्विस लाइन से हाइवे पर चढ़ते समय नया गांव क्षेत्र निवासी हेमाराम बावरी की बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी।
राजस्थान के पाली के नया गांव मार्ग स्थित 72 फीट बालाजी के निकट रविवार रात हुए हादसे में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे। इसके बाद गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार नया गांव मार्ग स्थित 72 फीट बालाजी के निकट रविवार रात को सर्विस लाइन से हाईवे पर चढ़ते समय नया गांव क्षेत्र निवासी हेमाराम बावरी की बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। हादसे में हेमाराम की पत्नी संतोष (25), उसका पुत्र कमलेश (8) और पुत्री ललिता (5) की मौके पर मौत हो गई थी और हेमाराम घायल हो गया था। जिसका बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है।
यह वीडियो भी देखें पुलिस ने सोमवार सुबह तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे। इस दौरान मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन व समाज के लोग मौजूद रहे। दोपहर में नया गांव क्षेत्र में एकसाथ तीनों की अर्थी को देख गांव के लोगों और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की आंखें नम हो गई। इसके बाद क्षेत्र के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया।