उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद गुरुवार को सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, शिवगंज उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा, सुमेरपुर पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के अधिशाषी अभियंता राज भंवरायत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जवाईबांध पहुंचे। अधिकारियों ने सामरिक परििस्थतियों और आशंकित खतरे को देखते हुए जवाईबांध का निरीक्षण किया। उन्होंने बांध के महत्वपूर्ण सरंचनाओं की सुरक्षा और इनके संभावित नुकसान से उत्पन्न खतरे समेत आपातकालीन परििस्थतियों की तैयारियों का जायजा लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जवाईबांध को अति संवेदनशील मानते हुए बांध क्षेत्र में पुलिस तैनात की है।
जवाई बांध क्षेत्र में आमजन के साथ पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी प्रभावी
जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के अधिशाषी अभियंता राज भंवरायत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जवाईबांध पर आमजन और पर्यटकों के प्रवेश पर बुधवार को ही पाबंदी लगा दी। अब कोई भी व्यक्ति बांध क्षेत्र में प्रवेश नही करेगा। उधर पाबंदी के बाद बांध के गेट और हवामहल क्षेत्र में चाय-नाश्ता के ठेले लगाने वालों को भी हटा दिया है। इस मौके पर सुमेरपुर नगरपालिका ईओ नरपत सिंह राजपुरोहित, शिवगंज नगर पालिका विनिता प्रजापत, जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, सुमेरपुर पंचायत समिति विकास अधिकारी प्रमोद दवे, शिवगंज विकास अधिकारी मूलेन्द्रसिंह, सुमेरपुर तहसीलदार दिनेश आचार्य, शिवगंज तहसीलदार श्यामसिंह, जल संसाधन विभाग कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया मौजूद रहे।