पीड़िता गवरी देवी (60) पत्नी मांगीलाल साटिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने रेकी व बाद में उसके पास आकर सोने गहने देने का बोला। उसने मना किया तो मारपीट व चाकू से हमला करते हुए सोने की कंठी, मादलिया, पर्स आदि लूट लिए। चाकू के वार से महिला के हाथ, सिर आदि पर चोट पहुंची।
ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा
वृद्धा के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए औऱ बदमाश को पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। उधर, घायल गवरी देवी को देसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में देसूरी पुलिस ने आरोपी केसूलू(खिंवाड़ा थाना क्षेत्र) के सुरेश पुत्र तेजाराम जणवा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू की है।