scriptPali News : महिला पर चाकू से हमला कर आभूषण लूटे, बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा | Patrika News
पाली

Pali News : महिला पर चाकू से हमला कर आभूषण लूटे, बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा

पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के रामपुरा ढाणी गांव का मामला

पालीFeb 09, 2025 / 09:08 pm

Suresh Hemnani

Pali News : महिला पर चाकू से हमला कर आभूषण लुटे, बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा

पाली जिले के देसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती घायल महिला।

देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के रामपुरा ढाणी गांव में रविवार दोपहर अपने घर से बाहर बैठी वृद्ध महिला पर एक युवक में चाकू से हमला कर गले में पहनी सोने की कंठी, मादलिया व दस हजार रुपए भरा पर्स लूट लिया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए औऱ आरोपी युवक को दबोच लिया गया।
पीड़िता गवरी देवी (60) पत्नी मांगीलाल साटिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने रेकी व बाद में उसके पास आकर सोने गहने देने का बोला। उसने मना किया तो मारपीट व चाकू से हमला करते हुए सोने की कंठी, मादलिया, पर्स आदि लूट लिए। चाकू के वार से महिला के हाथ, सिर आदि पर चोट पहुंची।

ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा

वृद्धा के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए औऱ बदमाश को पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। उधर, घायल गवरी देवी को देसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में देसूरी पुलिस ने आरोपी केसूलू(खिंवाड़ा थाना क्षेत्र) के सुरेश पुत्र तेजाराम जणवा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू की है।

Hindi News / Pali / Pali News : महिला पर चाकू से हमला कर आभूषण लूटे, बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो