scriptPali Road Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Pali Road Accident: Bike rider dies after being hit by an unknown vehicle, family members inconsolable | Patrika News
पाली

Pali Road Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

पालीMar 01, 2025 / 07:04 pm

Suresh Hemnani

Pali Road Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा मृतक के परिजन व मौजूद पुलिसकर्मी।

Pali Road Accident : पाली सदर पुलिस थाने के खैरवा चौकी क्षेत्र के माता तिराहा पर शुक्रवार दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
खैरवा चौकी प्रभारी एएसआई नरपत सिंह ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोड़ दुदौड़ गांव निवासी मृतक गणपतलाल (36) पुत्र धन्नाराम बावरी के बड़े भाई भेराराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई गणपतलाल जो खैरवा गांव के निकट हिंगोला गांव में परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ मिलकर कोयला निकलने का कार्य करता है। शुक्रवार दोपहर को खैरवा गांव से घर का सामान खरीदकर बाइक पर हिंगोला गांव जा रहा था। खैरवा के माता तिराहा पर उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। हादसे में वो घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंच मृतक युवक का शव मोर्चरी में रखवाया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Pali / Pali Road Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो