खैरवा चौकी प्रभारी एएसआई नरपत सिंह ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोड़ दुदौड़ गांव निवासी मृतक गणपतलाल (36) पुत्र धन्नाराम बावरी के बड़े भाई भेराराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई गणपतलाल जो खैरवा गांव के निकट हिंगोला गांव में परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ मिलकर कोयला निकलने का कार्य करता है। शुक्रवार दोपहर को खैरवा गांव से घर का सामान खरीदकर बाइक पर हिंगोला गांव जा रहा था। खैरवा के माता तिराहा पर उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। हादसे में वो घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंच मृतक युवक का शव मोर्चरी में रखवाया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।