प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि रोहट इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी 19 अप्रेल को नजदीक के ही इलाके में रहने वाली युवती के साथ हुई थी। दुल्हन करीब 19 साल की थी। शादी के अगले दिन दुल्हन की विदाई के बाद घर में पूजा-पाठ और अन्य शादी के रीत-रिवाज चलरहे थे। उसके बाद 21 तारीख को दूल्हा और दुल्हन की सुहागरात थी। दूल्हा इसके लिए तैयारी कर रहा था। लेकिन शाम होने से पहले ही खबर आई की दुल्हन गायब है।
यह भी पढ़ें :
18 लाख कमाता हूं, खुश रहेगी आपकी बेटी, ससुर ने भी दे दिए पचास लाख… फिर हुआ बहुत बड़ा खुलासा शाम से लेकर रात भर जांच पड़ताल करने के बाद 22 अप्रेल को पता चला कि दुल्हन के पीहर के नजदीक ही रहने वाला एक युवक करीब दो साल से उसे परेशान कर रहा था और कई बार उसके साथ रेप किया था। उस पर लगातार दबाव बनाता था। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों से सख्ती से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें :
अगर इन शादियों में बैंड बजाया, घोड़ी लाए, हलवाई ने खाना बनाया, पंडित जी ने फेरे कराए तो पुलिस करेगी गिरफ्तार…! पूछताछ में पता चला कि युवती को पाली नजदीक के ही इलाके में बंधक बनाया गया है। पुलिस वहां पहुंची और अगले दिन दुल्हन को वहां से दस्तायब किया। उसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था और जब वह नाबालिग थी तब से उसके साथ संबध बना रहा था। आरोपी ने युवती को कहा था कि वह किसी और से शादी नहीं करेगी। लेकिन परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। पुलिस ने कहा कि तीन-चार दिन से लगातार आरोपी को तलाश किया जा रहा है।