दूसरी पाण की सिंचाई के लिए चल रही नहर पर अस्थाई लगाए चौकीदारों को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान महिला का शव दिखाई दिया था। नहर का वेग तेज होने से रात्रि में शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। सवेरे तखतगढ थाना क्षेत्र के गोगरा हेड आरडी 38000 पुलिया के नीचे महिला के शव फंसे होने की जानकारी के बाद तखतगढ़ थानाधिकारी भगाराम मीना, हेड कांस्टेबल पदमाराम मय गोगरा नहर पुलिया पर पहुंचे और लोगों की मदद से
नहर से शव को बाहर निकालाकर तखतगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था।
शव की पहचान शिवगंज थाना क्षेत्र के बडगांव निवासी मनीषा (22) पत्नी गणेशराम देवासी के रुप में हुई। गुरुवार को शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय तखतगढ़ में मृतका के परिजनों और समाजबंधुओं की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. अशोक चौधरी व डॉ. धनराज ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा परिजनों को सौंपा।
गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका के पति गणेशराम पुत्र भूराराम देवासी निवासी बडगांव ने शिवगंज थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि बडगांव निवासी प्रकाश पुत्र शंकरलाल मीणा उसकी मृतका पत्नी को परेशान करता था। पत्नी ने इस बारे में दो तीन बार बताया था। पत्नी मनीषा 7 दिसंबर सुबह 11 बजे घर से अस्पताल जाने का कहकर निकली थी। रात तक घर नहीं पहुंचने पर अगले दिन 8 दिसंबर को शिवगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि प्रकाश मीणा ने मनीषा की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।