scriptपति से लड़कर स्टेशन पहुंची महिला से दरिंदगी, खड़ी ट्रेन में गैंगरेप के बाद पटरियों पर फेंका, पैर कटा | woman gang rape in parked train at Panipat railway station | Patrika News
पानीपत

पति से लड़कर स्टेशन पहुंची महिला से दरिंदगी, खड़ी ट्रेन में गैंगरेप के बाद पटरियों पर फेंका, पैर कटा

Gang Rape: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पानीपत में एक महिला स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में गैंगरेप का शिकार हो गई। आरोपियों ने गैंगरेप के बाद उसे पटरियों पर फेंक दिया। इससे महिला के ऊपर से रेलगाड़ी निकल गई। इसमें महिला का पैर कट गया।

पानीपतJul 07, 2025 / 03:09 pm

Vishnu Bajpai

Gang rape Woman in Panipat

पानीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में महिला से गैंगरेप।

Gang Rape: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पानीपत में एक महिला अपने पति से लड़कर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जहां उसे एक युवक मिला। परेशान हाल में बैठी महिला को देखकर युवक ने उससे सहानुभूति जताई। इसके बाद कहा कि उसे महिला के पति ने भेजा है। इसके बाद वह महिला को अपने साथ लेकर चल दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक थोड़ी दूर जाकर एक खड़ी ट्रेन के खाली डिब्‍बे में चढ़ गया। उसने महिला से कहा कि उसका पति इसी डिब्बे में है। इसपर महिला भी डिब्बे में चढ़ गई। इसके बाद आरोपी ने खाली डिब्बे में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके दो साथियों ने भी बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसे सोनीपत ले जाकर पटरियों पर फेंक दिया।

पति ने पानीपत पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी

दूसरी ओर 26 जून को महिला के पति ने पानीपत पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी। पुलिस को दी तहरीर में पति ने बताया कि उसकी पत्नी 24 जून को उससे लड़ाई के बाद से लापता है। वह पहले भी कई बार घर से गई, लेकिन वापस आ जाती थी। इस बार उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इसपर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की थी। उधर, सोनीपत में रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिली घायल महिला को जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के होश में आने पर पूछताछ में उसके पानीपत निवासी होने का पता चला।

पानीपत रेलवे स्टेशन पर दरिंदगी

पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वह पानीपत रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। जहां उसके पास एक आदमी आया। उसने महिला से कहा कि उसे उसके पति ने भेजा है। किला थाना प्रभारी श्री निवास ने HT को बताया कि महिला ने तीन युवकों पर खड़ी ट्रेन में गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गैंगरेप के बाद उसे सोनीपत ले जाया गया। जहां आरोपियों ने चलती ट्रेन से उसे रेल की पटरियों पर फेंक दिया। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसका एक पैर कट गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जीरो FIR के तहत जांच जारी

दूसरी ओर पुलिस ने महिला की शिकायत और पति की तहरीर पर गैंगरेप की जीरो एफआईआर दर्ज की है। जिसे कार्रवाई के लिए पानीपत जीआरपी थाने भेजा गया है। पानीपत जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि सोनीपत पुलिस की ओर दर्ज जीरो एफआईआर रविवार शाम को उन्हें प्राप्त हुई है। जीआरपी सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों के हवाले से मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Panipat / पति से लड़कर स्टेशन पहुंची महिला से दरिंदगी, खड़ी ट्रेन में गैंगरेप के बाद पटरियों पर फेंका, पैर कटा

ट्रेंडिंग वीडियो