पति काम से लौटा तो घर पर नहीं मिली बीवी-भाई
पन्ना के मड़ला थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने पुलिस में दर्ज कराई है। पति के मुताबिक वो जब काम से लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। छोटा भाई यानी देवर भी घर पर नहीं था दोनों का मोबाइल भी बंद जा रहा था उसने दोनों की काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। उनके तीन बच्चे हैं जिन्हें पत्नी घर पर ही छोड़कर गई है। पति ने पुलिस को ये भी बताया उनकी शादी 15 साल पहले हुई थी, एक लड़का 11 साल का, एक लड़की 8 साल की और एक लड़का 5 साल का है।
शादी का लहंगा खरीदने जा रही 26 साल की युवती को आया साइलेंट अटैक…
12 साल छोटे देवर के साथ भागी भाभी
देवर के साथ भागी महिला की उम्र 30 साल है जबकि देवर 18 साल का है। महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि वो और पत्नी रोजाना एक साथ काम पर जाते थे लेकिन उस दिन पत्नी ने घर पर काम होने और बच्चों के कपड़े लेने जाने की बात कहकर काम पर जाने से मना कर दिया था और घर पर रुक गई थी। काम से जब वो वापस घर लौटा तो पत्नी और छोटा भाई दोनों घर से गायब थे। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।