scriptपन्ना के प्राणनाथ मंदिर में फूलों की पंखुड़ियों से मनी होली | Holi was celebrated with flower petals in Panna Prananath temple | Patrika News
पन्ना

पन्ना के प्राणनाथ मंदिर में फूलों की पंखुड़ियों से मनी होली

MP NEWS: पन्ना की प्राणनाथ मंदिर में फूलों की पंखुड़ियां और केसर के रंगों के साथ मनाई होली…।

पन्नाMar 14, 2025 / 07:10 pm

Shailendra Sharma

panna
MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना में प्रणामी धर्म के आस्था का केंद्र धाम पन्ना के प्राणनाथ मंदिर में वैसे तो प्रत्येक त्यौहर बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इन त्योहारों में शिरकत करने जहां देश के कोने कोने से लोग आते हैं तो वहीं विदेश से भी एनआरआई यहां के त्योहरों का आनंद लेने आते हैं। इस बार भी होली पर कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला और हजारों भक्त प्राणनाथ मंदिर में होली मनाने के लिए पहुंचे। प्राणनाथ मंदिर में होली का त्यौहार मथुरा, वृंदावन की तर्ज पर मनाया गया।
panna news

फूल के रंग, शुद्ध गुलाल


पन्ना शहर प्राणनाथ मंदिर में सुगंधित फूलों एवं केशर के रंग से होली खेली गई। मंदिर की इस अनूठी होली का आनंद लेने देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे और होली के रंग में सराबोर नजर आए। पन्ना के प्राणनाथ मंदिर में होली का त्यौहार मथुरा, वृंदावन की तर्ज पर मनाया गया। हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोग आकर पूरी श्रद्धाभाव से त्यौहार में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें

एमपी में पुल से गिरी कार..निकलकर दूर जा गिरा इंजन, 3 लोगों की मौत

panna fag


फागों का गायन भी हुआ


सुप्रसिद्ध प्राणनाथ मंदिर में इस साल भी हजारों श्रद्धालु श्री जी के रंग में रंगे नजर आए। चांदी की पिचकारी में रंग भरकर श्रद्धालुओं ने सुंदरसाथ को केसर मिश्रित सुगंधित रंगों के साथ- साथ फूलों की पंखुड़ियों की बरसात कर सराबोर किया। बता दें कि पद्मावतीपुरी धाम पन्ना प्रणामी सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है, यहां प्रत्येक त्यौहार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं। होली के त्योहार में भी देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी यहां कई सालों से लगता आता रहा है और इस साल भी हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।

Hindi News / Panna / पन्ना के प्राणनाथ मंदिर में फूलों की पंखुड़ियों से मनी होली

ट्रेंडिंग वीडियो