
एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे इसके बाद सूचना शाहनगर पुलिस को दी गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। एफएसएल और डॉग स्क्वायड से भी जांच कराई गई है। मृतक रामनरेश पटेल गांव शाहपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक के रुप में पदस्थ थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटा भोपाल में रहता है जिसे घटन की सूचना दे दी गई है। रामनरेश की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं।