script15 साल बाद भगवान ने सुनी फरियाद, किस्मत हुई किसान पर मेहरबान | mp news Farmer luck shines finds 4.24 carat diamond worth Rs 15 lakh | Patrika News
पन्ना

15 साल बाद भगवान ने सुनी फरियाद, किस्मत हुई किसान पर मेहरबान

mp news: किसान को मिला 4.24 कैरेट का हीरा, करीब 15 लाख बताई जा रही कीमत, करीब 15 साल बाद किस्मत हुई मेहरबान…।

पन्नाFeb 14, 2025 / 06:40 pm

Shailendra Sharma

panna
mp news: मध्यप्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा मिला है। इस बार सरकोहा की निजी भूमि की खदान से ठाकुर प्रसाद यादव को 4.24 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। जिन्होंने अपने दोनों साथियों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा जमा करवा दिया है। अब इस हीरे को अगली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। हीरे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

15 साल बाद भगवान ने सुनी फरियाद

ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि वो करीब 15 से हीरा खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहे हैं। करीब एक साल पहले सरकोहा की निजी भूमि में अपने दो साथियों के साथ पार्टनरशिप में एक खदान लगाई थी। अब उनकी किस्मत चमकी है और उन्हें खदान से 4.24कैरेट का हीरा मिला है। ठाकुर प्रसाद ने हीरा मिलने के बाद भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि बड़े लंबे इंतजार के बाद भगवान जुगलकिशोर जी कृपा हुई है।

यह भी पढ़ें

संगम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाईं 3 डुबकी, देखें वीडियो


बच्चों की जिंदगी संवारेगा

ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि उन्होंने दोनों पार्टनर्स के साथ जाकर हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों को लेकर उन्होंने कहा कि पैसों को सबसे पहले तीन हिस्सों में बांटेगें और फिर घर मकान बनाने के साथ बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे। वहीं हीरा कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि जमा होने वाला हीरा कम उज्ज्वल किश्म का हीरा है। लेकिन नीलामी में अच्छी कीमत पर नीलाम किया जाएगा।

Hindi News / Panna / 15 साल बाद भगवान ने सुनी फरियाद, किस्मत हुई किसान पर मेहरबान

ट्रेंडिंग वीडियो