15 साल बाद भगवान ने सुनी फरियाद
ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि वो करीब 15 से हीरा खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहे हैं। करीब एक साल पहले सरकोहा की निजी भूमि में अपने दो साथियों के साथ पार्टनरशिप में एक खदान लगाई थी। अब उनकी किस्मत चमकी है और उन्हें खदान से 4.24कैरेट का हीरा मिला है। ठाकुर प्रसाद ने हीरा मिलने के बाद भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि बड़े लंबे इंतजार के बाद भगवान जुगलकिशोर जी कृपा हुई है। बच्चों की जिंदगी संवारेगा
ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि उन्होंने दोनों पार्टनर्स के साथ जाकर हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों को लेकर उन्होंने कहा कि पैसों को सबसे पहले तीन हिस्सों में बांटेगें और फिर घर मकान बनाने के साथ बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे। वहीं हीरा कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि जमा होने वाला हीरा कम उज्ज्वल किश्म का हीरा है। लेकिन नीलामी में अच्छी कीमत पर नीलाम किया जाएगा।