scriptVIDEO : Highway पर Tiger, गाड़ियां रोक वीडियो बनाने लगे लोग | Patrika News
पन्ना

VIDEO : Highway पर Tiger, गाड़ियां रोक वीडियो बनाने लगे लोग

पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger reserve) से छतरपुर नेशनल हाईवे पर पांडव फॉल के पास रोड पर बाघ (TIGER) के आने से रोड पर गुजरने वाली गाड़ियों के पहिए रुक गए। लोग रोमांचित हो उठे और अपने अपने मोबाइल कैमरों में बाघ को कैद किया। बताया गया है कि नेशनल हाइवे पर पांडव फॉल के पास रोड पर ये बाघ नजर आया था। जो रोड के एक साइड से रोड क्रॉस करते हुए दूसरे साइड जंगल में निकल रहा था। जिसका वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग बाघ के पास जाते भी दिख रहे हैं जो कि खतरनाक हो सकता था।
 

पन्नाJan 13, 2024 / 05:24 pm

Shailendra Sharma

11 months ago

Hindi News / Videos / Panna / VIDEO : Highway पर Tiger, गाड़ियां रोक वीडियो बनाने लगे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.