पीएम और सीएम पर लालू का तंज
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद इन दोनों नेताओं का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि “चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे.” तस्वीर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार को डिलीवरी बॉय बनाकर दिखाया गया है। लालू प्रसाद की ओर से शेयर किया गया यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
झूठे वादों की फ्री डिलीवरी
लालू प्रसाद की ओर से शेयर किए गए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के फोटो में लिखा गया है, “झूठे वादों की फ्री डिलीवरी. बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए. एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा, 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है, लेकिन दोनों कह रहे ऑर्डर तो कंफर्म है.”
पीएम और सीएम का शेयर किया था वीडियो
लालू प्रसाद इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के सीवान की सभा से पहले एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिखाया गया था। दोनों को केंद्र में कर के एक गाना था आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है , गरज के साथ झूठे लुभावने वादों के ओले भी पड़ रहे हैं, संभल कर रहे। लालू प्रसाद के इस पोस्ट के बाद बिहार में सियासी तापमान बढ़ गया था। एक बार लालू प्रसाद की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को लेकर फिर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर भी एनडीए की ओर से पलटवार होने की संभावना है।