scriptBihar Rain Alert: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन 16 जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल | bihar weather today Tuesday 1st july imd alert heavy rain in 16 districts including patna | Patrika News
पटना

Bihar Rain Alert: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन 16 जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Bihar Rain Alert बिहार में 11 जिलों में बारिश का अलर्ट का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि दक्षिण बिहार में ठनका और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के कुछ जिलों ठनका और बिजली गिर सकती है। यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

पटनाJul 01, 2025 / 07:32 am

Rajesh Kumar ojha

Bihar Rain Alert

पटना में सोमवार की रात झमाझम बारिश हुई फोटो- पत्रिका

Bihar Rain Alert बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। बिहार के 19 जिलों में सोमवार की रात में हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। नदियों के जल स्तर भी बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को लेकर मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष जिलों में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के ऊपर से मानसून की अक्षीय रेखा गुजर रही है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं बिहार के मौसम को लगातार प्रभावित कर रही हैं। इसके कारण ही बिहार के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिम जिलों में व्यापक बारिश की संभावना बन रही है।

येलो अलर्ट जारी

बिहार के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया और नवादा जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना में कैसा रहेगा मौसम

पटना में सोमवार की रात में झमाझम बारिश हुई। इससे पटना के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। कुछ देर की बारिश के कारण पटना के निचले इलाकों में कुछ देर के लिए जलजमाव हो गया। इससे पहले सुबह में भी कुछ देरी वर्षा हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पटना में बादल छाया रहेगा। इस दौरान जिले के एक-दो जगहों पर ठनका गिरने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। उधर, दिन में सूरज के तल्ख तेवर रहे और आर्द्रता की मात्रा 64 प्रतिशत रही।

गोपालगंज में रहा सबसे अधिक तापमान

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 38.8 डिग्री गोपालगंज में और सबसे कम तापमान 25.5 डिग्री किशनगंज में दर्ज किया गया। वहीं गोपालगंज में 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

जानें 2 और 3 जुलाई के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार बिहार अभी 2-3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 2 जुलाई को बिहार के पश्चिमी और पश्चिमी मध्य भाग में बारिश होगी। इसके साथ ही पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 3 जुलाई को राज्य के उत्तर मध्य और उत्तर-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Hindi News / Patna / Bihar Rain Alert: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन 16 जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो