पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 2025) से करोड़ों किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रकम तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये के रूप में किसानों के खाते में भेजा जाता है। पीएम किसान योजना की किस्त को सीधे डीबीटी के ज़रिए ट्रांसफर किया जाता है। जून खत्म होने के बाद जुलाई में अब सभी की नजरें पीएम किसान की 20वीं किस्त पर टिकी हुई हैं।
तैयारी पूरी इस दिन हो सकता है घोषणा
कई किसानों को तो उम्मीद था कि 20वीं किस्त जून के आखिरी हफ्ते तक खाते में आ जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जुलाई के 9 दिन गुजर जाने के बाद किसानों के मन में सवाल है कि कब मिलेगा पीएम किसान का 20वीं किस्त? सूत्रों का कहना है कि किसानों को 20वीं किस्त भेजने की सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जैसे ही प्रधानमंत्री विदेशी दौरा पूरा कर के भारत लौटेंगे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का ऐलान हो जाएगा।
पीएम मोदी की बिहार रैली से जुड़ी है उम्मीद
पीएम किसान की 20वीं किस्त की उम्मीद पीएम मोदी के बिहार दौरा से जुड़ी है। 18 जुलाई को पीएम मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी की अपनी एक बड़ी जनसभा से करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपया ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।